-
Advertisement
2 महीने से जेल में है जज की बेटी, अब जमानत याचिका पर बहस 26 को
शिमला। एडवोकेट एवं नेशनल शूटर सुखमन प्रीत सिंह सिद्धू उर्फ सिप्पी (Advocate and National Shooter Sukhmanpreet Singh Sidhu alias Sippy ) के मर्डर केस के आरोपी कल्याणी सिंह की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस मौके पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर की बेंच के समक्ष सीबीआई ने अपना जवाब पेश किया। अब इस पर दोनों पक्षों में 26 अगस्त को बहस होगी।
यह भी पढ़ें:सिप्पी सिद्धू हत्याकांड मामले में जज की बेटी की जमानत याचिका खारिज
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई (CBI) ने अपने जवाब में कल्याणी को जमानत दिए जाने का विरोध किया है। अब इस सारे मामले पर 26 अगस्त को बहस होगी। इसके बाद ही जमानत पर फैसला दिया जाएगा। ज्ञात रहे कि 36 वर्षीय कल्याणी सिंह हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) की सिटिंग जज की बेटी और वह लगभग दो माह से जेल में बंद है। वहीं जस्टिस अनूप चितकारा केस की सुनवाई से पीछे हट गए हैं। जस्टिस चितकारा पहले हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में जज थे।
आठ अक्टूबर 2021 को उनकी फेयरवेल थी और उसी दौरान जस्टिस सबीना राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) से हिमाचल में ट्रांसफर होकर पहुंची थीं। इस संबंध में जस्टिस चितकारा ने शुरुआत में ही सीबीआई, शिकायतकर्ता और याची पक्ष को कह दिया था कि एफिडेविट दायर कर बताएं कि उनकी ओर से इस केस की सुनवाई करने पर उन्हें आपत्ति तो नहीं है। इस पर सीबीआई और शिकायतकर्ता की ओर से आपत्ति जताई गई थी। इसके बाद वह इस केस से हट गए थे। इसके बाद चीफ जस्टिस ने रोस्टर के हिसाब से केस जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर (Justice Suresh Thakur) की बेंच को सौंपा था। कल्याणी सिंह गत 15 जून को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद 21 जून से बुड़ैल जेल में है। कल्याणी पर एक अन्य शख्स के साथ मिलकर सिप्पी की हत्या करने का आरोप सीबीआई ने लगाया है। अज्ञात हमलावर फरार है। जुलाई में चंडीगढ़ जिला अदालत की सीबीआई कोर्ट (CBI Court) ने कल्याणी की जमानत अर्जी को रद्द कर दिया था। इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए कल्याणी ने जमानत मांगी हुई है।
सिप्पी सिद्धू की लाश चंडीगढ़ के सेक्टर-27 में 20 सितंबर 2015 को एक पार्क से बरामद हुई थी। उसे चार गोलियां लगी थीं। बताया जाता है कि सिप्पी की कल्याणी से शादी होने वाली थी। बाद में उनके रिश्ते में खटास आ गई थी। सीबीआई के मुताबिक सिप्पी ने कल्याणी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें (objectionable pictures) वायरल कर दी थीं इसी का बदला लेने के लिए उसने उसकी हत्या की थी। मगर कल्याणी ने इन आरोपों को नकार दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group