-
Advertisement
हिमाचलः सेना को ऊना के नकडोह में उतारना पड़ा हेलिकॉप्टर, क्या है पूरा माजरा पढ़े
ऊना। जिला के गगरेट उपमंडल के तहत नकडोह गांव में आर्मी के हेलिकाप्टर ( Army helicopter)की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक हेलिकाप्टर के लैंड कर जाने से स्थानीय लोग भी हैरान हो गए। पहले तो किसी के समझ नहीं आया कि माजरा क्या है लेकिन हेलिकाप्टर में से उतरे पायलट सहित तीन सेना के जवानों को देखकर पता चला कि हेलिकाप्टर सेना का है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढे़ आठ बजे एक हेलिकाप्टर उत्तर दिशा की तरफ से आया और नकड़ोह के पास पहुंचे पर कुछ देर आसमान में मंडराने के बाद पायलट ने हेलिकाप्टर को खड्ड के साथ खेल मैदान में उतार दिया। इस घटना के बाद हेलिकाप्टर का पायलट सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में दर्दनाक हादसाः मकान गिरने से मां- बेटे की मौत, पिता घायल
मौके पर पुलिस जवान भी पहुंच गए और उनसे बातचीत कर सेना के जवानों ने हेलिकाप्टर का में आई खराबी की जानकारी अपने अधिकारियों को दी। जिस के बाद सेना की ओर से आए तकनीकी कर्मचारी हेलीकॉप्टर की मरम्मत में जुट गए हैं। हेलिकाप्टर का को देखने के लिए ग्रामीणों में भी उत्साह देखा गया और मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए। थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने बताया कि हेलिकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस को मौके पर भेज गया है और मौके की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है। एडीसी डॉ अमित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि सेना के पायलट और उसमें सवार अन्य जवान तकनीकी खराबी को ठीक करने में जुट गए हैं वहीं वायु सेना की तरफ से भी उन्हें मदद मुहैया करवाई जा रही है। सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है सभी लोग सकुशल और सुरक्षित हैं।