-
Advertisement

कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान लश्कर के आतंकियों के घर में ब्लास्ट, बांदीपोरा में एक आतंकी ढेर
Pahalgam Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले में से जुड़े लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों के घर ब्लास्ट में ढह गए। सेना के सूत्रों ने बताया कि त्राल में सुबह आसिफ शेख और अनंतनाग के बिजबेहरा में आदिल ठोकेर के घर सर्च ऑपेरशन चल रहा था। ऑपरेशन के दौरान दोनों घरों में एक्सप्लोसिव मिले। जवान सेफ्टी के लिए पीछे हटे और इसी दौरान धमाका हो गया। धमाके में दोनों घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं।
उधर, बांदीपोरा में चल रहे एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया है। 2 जवान भी घायल हैं। आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद यहां शुक्रवार सुबह से ही सर्चिंग चल रही थी। एनकाउंटर अभी जारी है। आसिफ शेख गत दिनों बैसरन पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले में शामिल आतंकियों में से एक है। वह दक्षिण कश्मीर के मंगनहामा त्राल का रहने वाला है।
पहलगाम नरसंहार में शामिल आतंकी आसिफ शेख का घर सिक्योरिटी फोर्स ने उड़ाया pic.twitter.com/HLJR4xrk7Q
— अजयेंद्र राजन शुक्ल / Ajayendra Rajan Shukla
(@AjayendraRS) April 25, 2025
वहीं, बिजबेहरा के गुरी निवासी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आदिल थोकर उर्फ आदिल गुरी का घर ध्वस्त कर दिया गया है। माना जा रहा है कि वह पहलगाम हमले में शामिल था जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। आदिल ने 2018 में पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उसने आतंकी प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उसके बाद वह वापस जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) लौट आया था।
बौखलाहट में हैं पाकिस्तान
याद रहे कि कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में बीती 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले से 26 पर्यटकों (Tourist) की जान चली गई थी। इसके बाद 24 अप्रैल को नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक बुलाई गई इस मीटिंग में पाकिस्तान के खिलाफ पांच फैसले लिए गए थे। इन फैसलों में सिंधु जल समझौते पर रोक, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी-वाघा बॉर्डर चेक पोस्ट बंद, पाकिस्तानी उच्चायोग पर कार्रवाई और पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को बंद करना शामिल है। इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
-पंकज शर्मा