-
Advertisement
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी, ये हैं आरोप
वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जॉर्जिया प्रांत (2020 Georgia Election) में नतीजों को पलटने के लिए हस्तक्षेप का आपराधिक अभियोग तय किया गया है। एक और मामले में आपराधिक अभियोग तय किया गया है। इस अभियोग में ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
ट्रंप पर आरोप है कि वे उस साज़िश में शामिल थे। जिसके ज़रिए चुनाव नतीजे को अवैधानिक तरीक़े से बदलकर जो बाइडेन को हराने की कोशिश की गई। ट्रंप को 25 अगस्त तक सरेंडर (Surrender By August 25) करने को कहा गया है। इस मामले में ट्रंप के साथ कुल 19 अभियुक्त हैं, जिनमें उनके वकील रुडी गुलियानी, जॉन इस्टमैन और व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ मार्क मिडोज शामिल हैं।
फर्जीवाड़ा करने समेत 13 आरोप
डोनाल्ड ट्रंप और उनके साथियों के ख़िलाफ़ 13 आरोप लगाए गए हैं। इसमें फर्ज़ीवाड़ा करने का भी अभियोग शामिल है। ट्रंप पर दर्ज केस में इस बात का ज़िक्र है कि 2 जनवरी 2021 को ट्रंप ने जॉर्जिया के सबसे बड़े चुनावी अधिकारी को फ़ोन कर कहा कि 11,780 वोट जुटाए चुनाव नतीजा उनके पक्ष में किया जा सके। जार्जिया चुनाव में जो बाइडन (Joe Biden) कम वोटों के अंतर से जीते थे और उनकी जीत को हार में बदलने की कोशिश की गई थी।
चौथे मामले में लगा है अभियोग
यह चौथा मामला है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप पर अभियोग तय किया गया है। दो हफ़्ते पहले ही ट्रंप पर 6 जनवरी की हिंसा के ज़रिए अमेरिकी चुनाव नतीजा पलटने की कोशश के मामले में अभियोग तय किया जा चुका है। गोपनीय दस्तावेज़ों को घर में रखने और एक स्टोर्मी डैनियल नामक पोर्न स्टार के साथ अपने संबंध को छिपाने के लिए उसे चुनावी फंड से पैसे देने के मामले में भी अभियोग पहले तय हो चुका है।