-
Advertisement
Himachal Politics: बालूगंज थाने में हाजिर हुए आशीष शर्मा, चैतन्य के पिता नहीं पहुंचे
Rajya Sabha Cross Voting Case: शिमला। निर्दलीय आशीष शर्मा (Ashish Sharma) आज बालूगंज थाने में हाजिर हुए। हालांकि बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के बागी चैतन्य शर्मा (Chaitanya Sharma) के पिता थाने नहीं पहुंचे। बालूगंज थाने से पुलिस ने आशीष शर्मा को आज शाम आने को कहा है। जिसके बाद आशीष शर्मा बालूगंज थाने से चले गए हैं।
हाईकोर्ट से दोनों को मिली है अग्रिम जमानत
हिमाचल पुलिस (Himachal Police) की ओर से दर्ज FIR के बाद हिमाचल हाईकोर्ट से आशीष शर्मा और अयोग्य करार दिए गए विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा को अग्रिम जमानत मिली थी। लेकिन उन्हें जांच के सहयोग करने के निर्देश हाईकोर्ट (High Court) ने दिए थे। पहले 15 मार्च को थाने में उपस्थित होना था लेकिन उस दिन इनके वकील पहुंचे। राज्यसभा चुनाव के बाद उपजी स्थिति के चलते पुलिस ने दोनों के खिलाफ चुनावी अपराध और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है।
क्यों लगाए कांग्रेस विधायकों ने आरोप?
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में 6 विधायकों और 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था। आशीष और चैतन्य उन 9 विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था। क्रॉस वोटिंग मामले में बालुगंज पुलिस थाना में कांग्रेस के विधायक संजय अवस्थी और विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने हमीरपुर से निर्दलीय आशीष शर्मा और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा पर FIR दर्ज कराई है। आशीष शर्मा और कांग्रेस के बागी चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा पर राज्यसभा चुनाव में वोटों की खरीद फरोख्त करने, करोड़ों के लेनदेन हेलीकॉप्टर और सुरक्षा बलों के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़े:Mandi Parliamentary : कांग्रेस की परंपरागत सीट पर राजघराने से कुछ यूं टकराएगी बॉलीवुड की क्वीन
जनता की अदालत में होगा असली फैसला
बालूगंज पहुंचे आशीष शर्मा ने कहा कि असली फैसला जनता की अदालत में होगा। मैं आज आया था लेकिन पुलिस ने शाम को आने को कहा है। महादेव की कृपा से सब ठीक होगा। बता दें कि एक अप्रैल को अदालत में राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त मामले की सुनवाई होनी है। अदालत ने दोनों को पुलिस इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन करने को कहा है। निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने बालगूंज थाना में पहुंचकर पुलिस इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन कर ली है। जबकि पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा अभी तक पुलिस के पास पेश नहीं हुए हैं।