-
Advertisement
टिकट को लेकर कांग्रेस में पड़ी फूट, प्रतिभा के बयान पर आश्रय शर्मा की चेतावनी
मंडी। सांसद प्रतिभा सिंह (MP Pratibha Singh) के बयान से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आश्रय शर्मा (Aashray Sharma) भड़क गए हैं। आश्रय शर्मा ने प्रतिभा सिंह की शिकायत पार्टी हाईकमान से करने की चेतावनी भी दे डाली है। दरअसल प्रतिभा सिंह बीते कल सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थी। यह क्षेत्र पंडित सुखराम (Pandit Sukhram)के परिवार का गढ़ माना जाता है। दौरे के दौरान उनके साथ पूर्व में यहां से कांग्रेस की प्रत्याशी रही चंपा ठाकुर मौजूद थी, जोकि कौल सिंह ठाकुर की बेटी हैं। प्रतिभा सिंह ने चंपा ठाकुर (Champa Thakur) को सदर से कांग्रेस का अगला प्रत्याशी बता डाला। इसी बात को लेकर आश्रय शर्मा भड़क गए हैं। आज मंडी से जारी प्रेस नोट में आश्रय शर्मा ने कहा कि सांसद महोदया को यह ज्ञात होना चाहिए कि टिकट (Ticket) आबंटन का कार्य पार्टी हाईकमान का होता है न कि किसी सांसद का। इससे कुछ दिन पहले भी उन्होंने सराज क्षेत्र में व्यक्ति विशेष की पैरवी की थी, जिसको लेकर भी कांग्रेस पार्टी के लोगों में भारी निराशा देखने को मिली थी। अब वही निराशा सदर क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल बजट सत्र: 23 से तपेगा सदन, गूंजेंगे अवैध खनन और शराब माफिया के मुद्दे
सदर के लोगों को अच्छी तरह से मालूम है कि उन्होंने किसे अपना भावी विधायक चुनना है, क्योंकि सदर विधानसभा क्षेत्र सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि एक परिवार है। इस परिवार में किसी भी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप यहां के लोग बर्दाशत नहीं करेंगे। सांसद महोदया के पुत्र विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने भी कुछ दिन पहले अपना बयान जारी करके कहा था कि सांसद महोदया तीसरी बार की सांसद हैं और उन्हें अपने अधिकारों के बारे में भली प्रकार से जानकारी है, लेकिन सांसद महोदया के बयानों से यह स्पष्ट हो रहा है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर की बातें करके पार्टी को तोड़ने का कार्य कर रही हैं। अपने दौरों के बहाने प्रतिभा सिंह जिस तरह से व्यक्ति विशेष की पैरवी कर रही हैंए उनकी इन हरकतों की शिकायत पार्टी हाईकमान से करके कार्रवाई की मांग की जाएगी। जब 2019 में पार्टी को मंडी (Mandi) से प्रत्याशी की जरूरत थी तो उस वक्त मैंने पार्टी के कहने पर यहां से चुनाव लड़ा।
उस वक्त दो बार की सांसद महोदया कांग्रेस पार्टी के प्रचार में कहीं पर भी नजर नहीं आई, जबकि उपचुनाव में पंडित सुखराम जी के निर्देशों पर सदर और मंडी संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभा सिंह के लिए जी.जान लगाकर काम किया और उन्हें जीत दिलाकर संसद भेजा। अपने चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कई बार कहा कि उन्हें सदर में पंडित सुखराम का पूर्ण सहयोग प्राप्त है। उस दौरान जब पार्टी पूरी तरह से एकजुट होकर काम कर रही थी तो अब पार्टी में बिखराव की स्थित क्यों पैदा की जा रही है। सांसद महोदया को चाहिए कि वे जिस भी क्षेत्र में जाएं तो वहां के विकास की बात करें और लोगों को बताएं कि अगर उन्हें चुना गया है तो वे बतौर सांसद उस क्षेत्र के लिए क्या करने जा रही हैं न कि राजनीति की उल.जलूल बातें करके पार्टी में फूट डालने की कोशिश करे।