-
Advertisement
Live : #Atal_Tunnel_Rohtang देश को समर्पित, PM Modi ने किया उद्घाटन
मनाली। हिमाचल प्रदेश के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। दस हजार फीट की ऊंचाई पर बनी अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश को समर्पित की। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सुबह नौ बजे मनाली पहुंच गए थे। पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर सासे हेलीपैड पर लैंड किया। यहां पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम जयराम ठाकुर और हिमाचल सरकार के मंत्रियों व सांसदों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद वह अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल पर पहुंचे और करीब सवा दस बजे अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण किया।
LIVE: Prime Minister Shri @narendramodi inaugurates #AtalTunnel in Himachal Pradesh. https://t.co/GSVeTKAC9m
— BJP (@BJP4India) October 3, 2020
11:45 बजे तक उद्घाटन समारोह चलेगा। इसके बाद 11:50 बजे पीएम टनल से होकर नॉर्थ पोर्टल पहुंचेंगे। दोपहर 12 से 12:45 तक सिस्सू में जनसभा करेंगे, जबकि 12:50 पर वापस टनल होकर सोलंगनाला पहुंचेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: अटल टनल के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे #BJP चीफ नड्डा; जानें किस वजह से टला कार्यक्रम
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने अटल टनल, रोहतांग को देश को समर्पित किया। #AtalTunnel pic.twitter.com/pbMX6Oyinc
— BJP (@BJP4India) October 3, 2020
MUST WATCH –
PM @narendramodi to inaugurate the world’s longest #AtalTunnel, Rohtang at an altitude of 10,000 feet in Himachal Pradesh, this morning at 10 am LIVE on @DDNational & Live-Stream on https://t.co/OFUmYgGtxS pic.twitter.com/VdUAp2fk2m— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) October 3, 2020
अटल टनल के लोकार्पण के साथ ही लाहुल के लोगों की जिंदगी भी बदल जाएगी। टनल शुरू होने से लाहुल के लोग सर्दियों में बर्फबारी के चलते छह माह तक शेष दुनिया से नहीं कटेंगे। सेना भी लेह तक आसानी से पहुंच जाएगी। टनल से मनाली से लेह की दूरी 46 किमी कम हो गई है। मात्र डेढ़ घंटे में मनाली से केलांग पहुंच जाएंगे।
टनल के अंदर मिलेंगी यह सुविधाएं
सामरीक दृष्टि से यह टनल देश को बल देगी। सेना की लेह लद्दाख (Leh Ladhak) तक पहुंच आसान होगी। अटल टनल रोहतांग के अंदर हादसे की आशंका को टालने के लिए बीच में लाइटें लगाई गई हैं। इसके अलावा स्पीड लिमिट के भी बोर्ड लगाए गए हैं। रोहतांग टनल में 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन चलाए जा सकते हैं। हालांकि कुछ जगह स्पीड लिमिट कम भी रखी गई है। टनल में हर 150 मीटर की दूरी पर टेलीफोन सुविधा होगी। 60 मीटर पर हाइड्रेंट, हर 500 मीटर पर आपातकालीन निकास, प्रत्येक 2.2 किमी में वाहन मोड़ सकेंगे। हर 1 किमी में हवा की गुणवत्ता चेक होगी। हर 250 मीटर पर सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगे हैं। बता दें कि पीरपंजाल की पहाड़ी को भेद कर 3200 करोड़ से बनी यह टनल दुनिया की सबसे ऊंचाई (10040 फीट) पर हाईवे पर बनी है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel