-
Advertisement
हिमाचल: अब कम किराए पर भी हवाई यात्रा कर सकेंगे सैलानी, ये है प्लान
कुल्लू । दिल्ली से भुंतर एटीआर-42 विमान (ATR-42 Aircraft) उड़ाने की तैयारी हो रही है। अगर ऐसा होता है तो अब यात्री कम किराए में भी उड़ान भर पाएंगे। इससे पर्यटन को भी बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा। भुंतर हवाई अड्डे पर पहले इसकी उड़ान के लिए ट्रायल किया जाएगा। जानकारी मिली है कि एयर इंडिया की पूर्व सहायक कंपनी एलायंस एयर (Alliance Air) ने अपने बेड़े में एटीआर-42 विमान को कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे के लिए शामिल किया है। अभी तक यहां दिल्ली से भुंतर के लिए एलायंस एयर का केवल 72 सीटों वाला एक ही विमान उड़ान भर रहा है। इसमें दिल्ली से भुंतर तक किराया 26000 रुपए प्रति सीट वसूल किया जा रहा है। यह दुबई से भी महंगा किराया है, इसलिए सैलानी यात्रा करने से कतराते हैं। माना जा रहा है कि एटीआर-42 महज 48 सीटर होगा। इसमें करीब 20 से 25 प्रतिशत किराए के सस्ते होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- नौकरी चाहिए तो 8 अगस्त को पहुंचे शिमला के पंथाघाटी, 30 पदों पर होगी भर्ती
इस संबंध में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि जब वीके सिंह (VK Singh) कुल्लू-मनाली आए थे तो उन्होंने उस समय उन्हें एटीआर-42 आरंभ करने के लिए पत्र सौंपा था। उन्होंने इसके लिए चंडीगढ़ (Chandigarh)से केंद्रीय राज्य मंत्री का फोन पर धन्यवाद किया है। वहीं इस बारे में भुंतर हवाई अड्डा के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह उड़ान कब से शुरू हो रही है इसके लिए अभी उनके पास कोई शेड्यूल नहीं आया है।