- Advertisement -
शिमला। उपचुनाव (By Election) में नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। खबर सामने आ रही है कि जुब्बल कोटखाई से बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate) नीलम सरैईक के साथ जा रहे समर्थकों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले का आरोप आजाद प्रत्याशी के समर्थकों के ऊपर लग रहे हैं।
बीजेपी प्रत्याशी नीलम सरैईक के परिजन रितेश ने कहा कि नामांकन दर्ज करने के लिए परिजनों की गाड़ियां जा रही थी। तभी रास्ते में आजाद उम्मीदवार के समर्थकों ने गाड़ियों के काफिले को जबरदस्ती रोका और हाथापाई करने की कोशिश की। हाथापाई में आजाद प्रत्याशियों के समर्थकों ने गले की चेन झपट ली और जान से मार देने की धमकी देने लगे।
वहीं, बीजेपी समर्थक साहिल ने बताया कि आरोपियों ने गाड़ी रोक कर आजाद उम्मीदवार के समर्थन में नारे लगाने लगे और गुंडागर्दी भी। वहीं वे गाड़ियों के काफिले को आगे बढ़ने नहीं दे रहे थे। गाड़ियों के दरवाजे अंदर से बंद होने के कारण हमला करने वाले समर्थकों से नहीं खुल पाए, लेकिन वह खुले शीशे से अंदर हाथ डालकर हाथापाई कर रहे थे। उनका कहना है कि आजाद उम्मीदवार के पिता ने इलाके में काफी नाम कमाया, लेकिन उनके समर्थकों की इस हरकत ने नाम डूबो कर रख दिया है। साहिल ने बताया कि इस छिनतई की वे थाने में लिखित शिकायत करेंगे।
छिनतई की घटना का विरोध करते हुए नीलम के समर्थकों ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा लिया गया निर्णय सर्वमान्य होना चाहिए। पार्टी ने नीलम के 25 साल के अनुभव के आधार पर उसे टिकट दिया है।
- Advertisement -