-
Advertisement
पंजाब के पूर्व Deputy CM और अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर हमला
फाजिल्का। शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) के काफिले पर जलालाबाद में हमला (Attack) हुआ है। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान कुछ राउंड फायरिंग (Firing) तक हुई है। इस दौरान कांग्रेस और अकाली कार्यकर्ताओं के बीज झड़प (Congress Sad Workers Clash) की भी खबर है। हालांकि पूरे घटनाक्रम में पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ( Punjab Former Deputy CM )और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अकाली दल की तरफ से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में भारी हंगामा, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
पूरी घटना के बाद मौके पर भारी तनाव है। इस झड़प में पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम की गाड़ी को नुकसान भी पहुंचा है। दरअसल आज नगर परिषद के चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल का एक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहा था। नामांकन दाखिला प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल भी पहुंचे थे। इसी दौरान सारी घटना घटी। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ राउंड फायरिंग भी हुई है, जबकि दो कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
सुखबीर बादल कोर्ट परिसर के अंदर ही मौजूद हैं और सुरक्षित हैं। तनाव को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस मौके पर स्थिति को संभालने में लगी हुई है, जबकि किसी को भी कोर्ट परिसर के भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा कोई भी इस समय कोर्ट से बाहर भी नहीं आ रहा है। उधर, अकाली दल के नेताओं ने पूरे घटनाक्रम के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।