-
Advertisement
कांगड़ा-चंबा सीमा पर हटली में एटीएम लूटने का प्रयास, जाने पूरी डिटेल
कांगड़ा। हिमाचल में कांगड़ा-चंबा (Kangra Chamba border) की सीमा पर लगे एक एटीएम (ATM) को लूटने का प्रयास किया गया है। यह एटीएम पठानकोट.मंडी एनएच पर द्रम्मण के पास हटली चौक पर लगा हुआ है। शातिरों ने देर रात को इस एटीएम को लूटने का असफल प्रयास किया। जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि, शातिर चोर एटीएम (ATM Robbery) लूटने की पूरी तैयारी के साथ आए थे। वहीं घटना का पता चलते ही चंबा के सिहुंता की पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री के बड़े भाई के घर चोरी, नकदी सहित आभूषणों का ट्रंक ले उड़े शातिर
मिली जानकारी के अनुसार देर रात को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूटने के इरादे से आए चोरों ने पहले एटीएम के लिए लगाई गई बिजली की तारों को काटा। उसके बाद वह शटर तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने भीतर घुसने से पहले एटीएम के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी (CCTV) के आगे स्प्रे कर बंद कर दिया था। एसबीआई (SBI) के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी है जिसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने बंद कर दिया था। चोरों ने एटीएम को कटर से काटने का प्रयास भी किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई है। सिहुंता पुलिस चौकी (Sihunta Police chowki) की टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…