-
Advertisement
बिना प्रमाणीकरण चुनावी विज्ञापन प्रसारित किए तो नियम का उल्लंघन: डीसी
शिमला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी शिमला आदित्य नेगी (District Election Officer and DC Shimla) ने आगाह किया है कि राजनीतिक दलों एवं चुनाव प्रत्याशियों से प्राप्त विज्ञापनों का प्रसारण (Broadcast of Advertisements) ऑल इंडिया रेडियो (774 kHz, 103.7 MHz), बिग एफएम (90.0MHz) और धमाल.(106.4 MHz) पर बिना प्रमाणीकरण नहीं किया जा सकता है। इसी तर्ज पर टेलीकॉम कंपनियां भी बल्क एसएमएस और ध्वनि संदेश भी बिना पूर्व प्रमाणन के नहीं भेजे जा सकतीं।
यह भी पढ़ें:छोटा भीम व डोरेमोन की आवाज है ये लड़की, 6साल की उम्र में बनी वाइस आर्टिस्ट
आदित्य नेगी ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (डीसी) के कार्यालय में गठित एमसीएमसी (MCMC) से पूर्व प्रमाणीकरण करना अनिवार्य रहेगा। जिला लोक संपर्क अधिकारी शिमला को एमसीएमसी का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। उन्होंने इस संदर्भ में निदेशक ऑल इंडिया रेडियो, एफएम रेडियो के प्रबंधक एवं प्रभारी, महाप्रबंधक बीएसएनएल एवं टेलीकॉम कंपनियों के मुख्य अधिकारियों को उच्चतम न्यायालय के 13 अप्रैल, 2004 के आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।