-
Advertisement
हिमाचल: ऑटो चालक को ऑनलाइन शॉपिंग पड़ी महंगी, 1399 रुपए में मिली खिलौना घड़ी
मंडी। ऑनलाइन फर्जी साइट से मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) के एक ऑटो चालक (Auto Driver) को शॉपिंग करना महंगा पड़ गया है। ऑटो चालक ऑनलाइन (Online) घड़ी मंगवाने के चक्कर में 1399 रुपए की ठगी (Fraud) का शिकार हो गया है। वहीं ऑटो चालक ने सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन ऑनलाइन फर्जी साइटों पर प्रतिबंध लगाया जाएए ताकि कोई ठगी का शिकार ना हो। सुंदरनगर में ऑटो चलाने वाले ऑटो चालक गोल्डी ने बताया कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यूज-3डी साइड से ऑनलाइन घड़ी का आर्डर (Online Watch Order) किया था।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में यहां वेंडर जोन में कारोबारी ने खोला शराब का ठेका, ना ली मंजूरी और ना ही एनओसी
4 दिन बाद उसे घड़ी प्राप्त हुई तो उसने कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से डिलीवरी ब्वॉय को 1399 रुपए दे दिए। लेकिन जब उसने उस घड़ी का डिब्बा खोला तो उसे बॉक्स के अंदर मेले में मिलने वाली 10-20 रुपए की बच्चों की नकली घड़ी का खिलौना प्राप्त हुआ। इस कारण ऑटो चालक 1399 रुपए की ठगी का शिकार हो गया है। ऑटो चालक गोल्डी ने पुलिस प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इन ऑनलाइन फर्जी साइटों (Online Fake Sites) के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और इन पर रोक लगाई जाएए ताकि कोई भी इस तरह की ठगी का शिकार ना हो। उधर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि जांच परख कर ही ऑनलाइन वेबसाइट (Online Website) से शॉपिंग करें। उन्होंने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है मामले में जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page