- Advertisement -
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में निजी बस चालकों और परिचालकों (Private Bus Driver Conductor) की गुंडागर्दी देखने को मिली है। नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर के नरेश चौक पर शुक्रवार को एक निजी बस के चालक और परिचालक ने दो ऑटो चालकों के साथ सरेआम जमकर मारपीट की। सवारियों को लेकर शुरू हुआ महासंग्राम पुलिस थाना बीएसएल कालोनी में जाकर थमा, जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मारपीट (Beating Case) का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम कुछ ऑटो नरेश चौक पर मौजूद थे, इसी दौरान जब वहां पर निजी बस पहुंची तो बस चालक व परिचालक ने 2 ऑटो चालकों (Auto Drivers) पर जमकर लात घूंसे बरसा दिए। इस कारण एक ऑटो चालक के मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना का पूरा वाक्या मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उधर, डीएसपी सुंदरनगर (DSP Sundernagar) दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मारपीट की घटनाओं के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले भी मंडी शहर, हमीरपुर सहित अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जिससे लगातार देवभूमि शर्मसार होती जा रही है। इन लोगों को कानून और पुलिस का कोई भी खौफ नहीं है।
- Advertisement -