-
Advertisement
अलर्ट: हिमाचल में 14 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम, नदी-नालों से दूर रहें लोग
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अगले कुछ दिन भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने का अंदेशा है। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) से मिली जानकारी के अनुसार 12, 13 और 14 अगस्त तक मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, मध्य पर्वतीय भाग में मौसम 16 अगस्त तक खराब बना रह सकता है। साथ ही विभाग ने कहा कि भारी बारिश के कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड (Landslide) भी हो सकते हैं। साथ ही नदी और नालों के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज की जा सकती है। ऐसे में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 14 तक खराब रहेगा मौसम, पांच जिला में अलर्ट जारी
मौसम विभाग शिमला Meteorological Department Shimla) ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मंगलवार को शिमला और आसपास के इलाकों में मौसम साफ बना रहा। सोमवार रात कांगड़ा में 72.2, धर्मशाला 55.4 और मनाली 32.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।हिमाचल में अगले चार दिन मौसम बेहद खराब बना रहेगा। मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है। साथ ही लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page