-
Advertisement
Baijnath | Burst cloud | Flood
/
HP-1
/
Feb 28 20254 days ago
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में सर्द मौसम में बारिश ने बरसात जैसा तांडव दिखा दिया है। कांगड़ा जिले के उपमंडल बैजनाथ की दुर्गम छोटा भंगाल घाटी के मुल्थान में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने के बाद अचानक पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा व पानी आने से नाले का जलस्तर बढ़ गया। इससे मलबा रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया। करीब चार वाहन क्षतिग्रस्त हुए। घरों व सीएचसी बरोट में भी मलबा घुस गया। बारिश के चलते लंबाडग, ऊहल सहित बिनवा नदी उफान पर है।
Tags