-
Advertisement
हिमाचल: वन मंत्री को बर्खास्त करने की उठी आवाज, सीएम जयराम को दी ये धमकी
बिलासपुर। हिमाचल के वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) की मुशिकलें बढ़ गई हैं। जंगल में अंधाधुंध अवैध कटान पर वन मंत्री को बर्खास्त करने की मांग उठने लगी है। यह मांग बिलासपुर में सदर के पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर ने की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 23 मार्च तक वन मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया, तो राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) का घेराव किया जाएगा। उन्होंने अवैध कटान मामले में न्यायिक जांच के साथ ही वन मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मंत्री से लेकर अधिकारी तक सब वन माफिया के साथ मिलकर अवैध कटान को अंजाम देने में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें:राकेश पठानिया का पलटवार: विक्रमादित्य चल रहे जमानत पर बाहर, ऐसे बयान नहीं करेंगे बर्दाशत
उन्होंने कहा कि वन मंत्री से लेकर वन विभाग (Forest Department) के अधिकारियों तक कोई भी इस मामले में नहीं सुन रहा। जिला के जंगलों में बड़े स्तर पर खैर पेड़ों का कटान किया गया है। खैर के मोच्छे जंगलों में पाए गए हैं। बावजूद इसके वन विभाग की ओर से कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही। पिछले दिनों भी मीडिया के माध्यम से सरकार व विभाग के आलाधिकारियों को आगाह किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वन मंत्री से लेकर डीएफओ (DFO) तक के सभी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। वन माफिया के साथ मिलीभगत है और इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है। जंगलों को साफ किया जा रहा है। इस बारे में एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को सौंपा जाएगा और जंगलों में खैरों के अवैध कटान को लेकर न्यायिक जांच करवाए जाने की मांग की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page