-
Advertisement
बंबर ठाकुर ने किया बड़ा खुलासा, कांग्रेस का दामन थामेगा बीजेपी का बड़ा नेता
बिलासपुर। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) की तिथियों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों में उथल पुथल शुरू हो गई है। यहां तक कि कई नेता एक पार्टी को छोड़ दूसरी में जाने लगे हैं। ऐसा ही एक बड़ा खुलासा बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bambar Thakur) ने किया है। उन्होंने कहा बिलासपुर जिला से जल्द ही एक बड़ा बीजेपी नेता (Big BJP Leader) कांग्रेस में शामिल होने जा रहा है। जिसको लेकर हाईकमान से भी बात हो गई है। इस नेता को कांग्रेस में शामिल (Join Congress) करने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) खुद दिल्ली से बिलासपुर आ रहे हैं। यहीं नहीं राजीव शुक्ला की मौजूदगी में बिलासपुर जिला से 500 के करीब बीजेपी नेता और कार्यकर्त्ता कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं। बिलासपुर सदर से कांग्रेस (Congress) टिकट के प्रवल दावेदार बंबर ठाकुर का सोमवार को यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें:अनुमा आचार्य बोली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं रबड़ स्टैंप, परिवारवाद पर घेरे अनुराग ठाकुर
इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बिलासपुर (Bilaspur) से एक नेता को बीजेपी में शामिल किया और अब वह सैंकडों बीजेपी कार्यकर्ता व नेता कांग्रेस में शामिल करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे मेरे अपनों ने ही काफी डुबोने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस सर्वे व हाईकमान ने मुझ पर पूरा विश्वास बनाकर रखा और सदर से कांग्रेस की कमान मेरे हाथ में सौंप दी। उन्होंने कहा कि सदर से मेरी लड़ाई बीजेपी प्रत्याशी, नहीं बल्कि सीधे जेपी नडडा (JP Nadda) व पीएम मोदी (PM Modi) से है। बिलासपुर की जनता बीजेपी को अब पूरी तरह से नकार रही है, बिलासपुर में पीएम मोदी के दौरे पूरी तरह से फेल हुए है। इसी के साथ जिन्हे लोगों ने मेरे खिलाफ कांग्रेस में रहकर षडयंत्र रचा है वह चाहे कांग्रेस में रहे या फिर बीजेपी की बी टीम में उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है।
बंबर ठाकुर ने मां नैना देवी का लिया आशिर्वाद
दिल्ली से लौटने के बाद बंबर ठाकुर सीधे मां नैना देवी (Maa Naina Devi) के मंदिर में गए। यहां उन्होंने मां नैना देवी का आशिर्वाद लिया। यहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय बीजेपी ने सिर्फ वोट बैंक के लिए एम्स हॉस्पिटल का आधा अधूरा उद्घाटन करवा दिया। लेकिन प्रदेश की जनता यह सब जानती है और आने वाले चुनावों में इसका जवाब उन्हें जरूर मिलेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group