-
Advertisement
नशे के खिलाफ बंबर ठाकुर ने निकाली रोष रैली, पुलिस अधिकारी पर भी लगाए आरोप
Rally Against Drug abuse: बिलासपुर। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (former MLA Bamber Thakur) ने मंगलवार को को चेतना चौक पर नशा कारोबार के खिलाफ़ रोष रैली (Protest Rally) का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने जिले में बढ़ते नशे के कारोबार पर कड़ी नाराजगी जताई और एएसपी बिलासपुर पर गंभीर आरोप लगाए। बंबर ठाकुर ने कहा कि एएसपी बिलासपुर (ASP Bilaspur)की कॉल डिटेल की जांच की जानी चाहिए, क्योंकि उनके तार चिट्टा तस्करों से जुड़े हुए हैं।
बीजेपी के इन नेताओं पर भी लगाए आरोप
रैली में बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम जय राम ठाकुर, नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सदर विधायक त्रिलोक जमवाल, और अनुराग ठाकुर चिट्टा तस्करों (Chitta smugglers) को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि राज्य सरकार को नशा तस्करों के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट को हटाकर एक विशेष कानून बनाना चाहिए ताकि इस समस्या से निपटा जा सके।
एएसपी बिलासपुर की कॉल रिकॉर्डिंग की जांच की मांग
रैली के दौरान बैनर पर लिखे संदेश में भी एएसपी बिलासपुर की कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording)की जांच करने और उनके चिट्टा तस्करों के साथ तालमेल की संभावनाओं की जांच की मांग की गई। बंबर ठाकुर ने कहा कि यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो नशा तस्करी की समस्या और गंभीर हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशे के खिलाफ़ एकजुट होकर खड़े हों और अपने परिवारों और समाज को इस खतरे से बचाएं। यह रैली बिलासपुर (Bilaspur)में नशे के कारोबार के खिलाफ़ लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
सुभाष