- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में कुल्लू पुलिस ( kullu Police) ने बंजार के साई रोपा के पास नाकाबंदी के दौरान चरस ( Charas) पकड़ी है। इस मामले में मंडी के रहने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार ( Arrest) किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बंजार पुलिस की टीम ने गुशैणी की तरफ से बंजार ( Banjar) की ओर आ रही एक गाड़ी कार ( HP86-1435)को चैकिंग के लिए रोका। कार को एक युवक चला रहा था। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 4 किलो 110 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 ,25 के तहत मामला दर्ज करलिया है। युवक की पहचान अनिश शर्मा ( 19)पुत्र प्रदीप कुमार गांव व डा. दारपा तहसील सरकाघाट, मंडी निवासी के रूप के हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के काले कारोबार से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। युवक ने चरस कहां से खरीदी थी और इसकी सप्लाई कहां करनी थी ।इसकी छानबीन की जाएगी। युवक को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
- Advertisement -