-
Advertisement
रविवार को भी खुलेंगे अब बैंक-आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि (Banks will Remain open on Sunday) रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे। इससे बैंक कस्टमर को (Relief to Bank Customer) बड़ी राहत मिलेगी। आरबीआई के ये आदेश वित्त वर्ष 2022.23 के लिए हैं। यानी 31 मार्च के लिए निर्धारित खातों की वार्षिक समाप्ति के साथ भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपनी शाखाओं को उपयुक्त तिथि तक काम के घंटों तक खुला रखें। आरबीआई ने इस बाबत सभी बैंकों को लिखे पत्र में कहा है कि 2022.23 के लिए एजेंसी बैंकों द्वारा किए गए सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब उसी वित्त वर्ष के भीतर होना चाहिए।
लेनदेन 31 मार्च रात 12 बजे तक जारी रहेगा
आरबीआई (RBI) के पत्र में कहा गया है कि सभी बैंकों को 31 मार्च 2023 को सामान्य कामकाजी घंटों तक सरकारी लेनदेन से संबंधित काउंटर लेनदेन के लिए अपनी नामित शाखाओं को खुला रखना चाहिए। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (Real Time Gross Settlement System) के माध्यम से लेनदेन 31 मार्च 2023 की रात 12 बजे तक जारी रहेगा। इसके साथ ही 31 मार्च को सरकारी चेकों के संग्रह के लिए विशेष समाशोधन आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए आरबीआई का (Department of Payment and Settlement Systems) भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग (DPS) आवश्यक निर्देश जारी करेगा।
रिपोर्टिग विंडो पहली को 12 बजे तक खुली रहेगी
आरबीआई के पत्र में कहा गया है कि जीएसटी (GST) या टीआईएन 2.0 ई.रिसिप्ट्स लगेज फाइल अपलोड करने सहित केंद्र और राज्य सरकार के लेनदेन की जानकारी आरबीआई को देने के संबंध में 31 मार्च की रिपोर्टिग विंडो पहली अप्रैल दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी।