-
Advertisement
#JaiRam से मिलने के बाद बार एसोसिएशन बिलासपुर ने खत्म की हड़ताल
शिमला। बार एसोसिएशन बिलासपुर (Bar Association Bilaspur) के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ अधिवक्ता और अधिवक्ता संघर्ष समिति बिलासपुर के अध्यक्ष दौलत राम शर्मा के नेतृत्व में आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से ओक ओवर में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को 3 अक्टूबर को आईजीएमसी शिमला कोविड सेंटर में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र हांडा की मृत्यु के बारे में अवगत करवाया। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र हांडा की मृत्यु के मामले में मजिस्ट्रियल इन्क्वारी के आदेश दिए हैं। सीएम के आश्वासन पर बार एसोसिएशन बिलासपुर ने अपनी हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें: #cmjairamthakur से मिलने पहुंचा पांगी-भरमौर का प्रतिनिधिमंडल, जाने क्या थे कारण
इस अवसर पर सीएम के राजनीतिक सलाहकार और महासचिव प्रदेश भाजपा त्रिलोक जमवाल, बार काउंसिल ऑफ हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, जिला बार एसोशिएसन के अध्यक्ष चमन ठाकुर, जिला बार एसोशिएसन के उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह, बार काउंसिल ऑफ हिमाचल प्रदेश (Bar Council of Himachal Pradesh) के पूर्व सदस्य राजीव राय, जिला बार एसोशिएसन बिलासपुर के सदस्य और अधिवक्ता उपस्थित थे।