-
Advertisement
‘रजनीगंधा’ जैसी मशहूर फिल्मों के Director बासु चटर्जी का 93 वर्ष की आयु में निधन
मुंबई। कोरोना काल के दौरान बॉलीवुड (Bollywood) को एक के बाद एक लगातार कई बड़े झटके झेलने को मिल रहे हैं। इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री एक झटके से उबर नहीं पाती कि उसे दूसरा झटका लग जाता है। इसी फेहरिस्त में गुरुवार सुबह गुदगुदाती रोमांटिक फिल्मों के भगवान कहे जाने वाले बासु चटर्जी दुनिया (Basu Chatterjee) से विदा हो लिए। बढ़ती उम्र के साथ होने वाली दिक्कतों के चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह 93 वर्ष के थे। बासु ने सांताक्रूज स्थित अपने आवास में नींद में ही अंतिम सांस ली। उन्होंने छोटी सी बात, रजनीगंधा, बातों बातों में, एक रुका हुआ फैसला और चमेली की शादी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। इंडस्ट्री में उनकी पहचान बासु दा के रूप में थी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर जताया शोक
Sad to hear of the demise of Shri Basu Chatterjee. His works are brilliant and sensitive. It touched people's hearts and represented the simple and complex emotions, as well as struggles of people. Condolences to his family and innumerable fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2020
बासु के निधन की खबर IFTDA के प्रमुख अशोक पंडित ने ट्विटर पर शेयर करते हुए दी। अशोक पंडित ने ट्वीट किया, ‘मैं यह बताते हुए बेहद दुखी हूं कि महान फिल्मकार बासु चटर्जी जी का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे सांताक्रूज में किया जाएगा। यह फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। आपकी याद आएगी सर।’ फिल्मकार बासु चटर्जी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा, ‘श्री बसु चटर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके काम शानदार और संवेदनशील हैं। इसने लोगों के दिलों को छुआ और सरल और जटिल भावनाओं के साथ-साथ लोगों के संघर्षों का प्रतिनिधित्व किया। उनके परिवार और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।’
सीएम ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर जताया दुःख
Saddened at the demise of legendary film director and screenwriter Basu Chatterjee. He gave us gems like 'Chhoti Si Baat', 'Chitchor', 'Rajanigandha', 'Byomkesh Bakshi', 'Rajni' among others. Condolences to his family, friends, fans & the entire film fraternity
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 4, 2020
बासु चटर्जी 30 जनवरी 1930 को अजमेर में पैदा हुए। वे पहले ऐसे फिल्मकार थे जिन्होंने कोलकाता की छाप से अलग, अपनी एक अलग ही शैली पैदा की। चाहें वो ‘चमेली की शादी’ हो या ‘खट्टा मीठा’। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी सोशल मीडिया के जरिए बासु चटर्जी को श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने लिखा, ‘ महान फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक बासु चटर्जी के निधन का दुख है। उन्होंने हमें ‘छोटे सी बात’, ‘चितचोर’, ‘रजनीगंधा’, ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘रजनी’ जैसे कई अच्छी कृतियां दीं। उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और पूरी फिल्म बिरादरी के प्रति मेरी संवेदना है।’