-
Advertisement
लाखों में बिका भारतीय क्रिकेट टीम का ये बैट, जानें क्या है खासियत
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने यह विश्व कप (World Cup) का खिताब 28 साल के लंबे इंतजार के बाद जीता था। वहीं, इस शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सभी खिलाड़ियों ने एक बैट पर साइन किया था। अब इस बैट (Bat) को नीलामी में काफी महंगा बेचा गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: आज से बड़े पर्दे पर नजर आएगा धर्मशाला का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
बता दें कि भारत की 2011 की विश्व कप विजेता टीम के साइन किया हुआ एक बल्ला दुबई में नीलामी में 25,000 डॉलर में बिका था। क्रिक फ्लिक्स द्वारा आयोजित इस नीलामी में डेविड वार्नर की 2016 की आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की जर्सी के लिए 30,000 डॉलर की बोली लगाई गई थी। जबकि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के साइन वाले बल्ले के डिजिटल अधिकारों में भी लोगों ने खूब दिलचस्पी दिखाई। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 200वें टेस्ट मैच के संग्रह का डिजिटल अधिकार मुंबई के रहने वाले अमल खान ने 30,01,410 रुपए में हासिल किए। इस संग्रह में हस्ताक्षर वाली मैच जर्सी, विशेष स्मारक कवर और हस्ताक्षर वाला मैच टिकट आदि शामिल थे। भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के लिए लता मंगेशकर के संगीत कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग को 15,75,740 रुपए में खरीदा गया। जबकि बालासाहेब ठाकरे के कार्टून और 1952 में भारत के पहले पाकिस्तान दौरे के ऑटोग्राफ को 11,25,528 रुपए में नीलाम किया गया। भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की विश्व कप 2017 के सेमीफाइनल (Semi-final) में पहनी गई जर्सी की कीमत 7,50,300 रुपए लगाई गई। वहीं, भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू के संग्रह, जिनमें उनकी मूल बैंक पास बुक और पासपोर्ट शामिल थे, जिसके डिजीटल अधिकार क्रमश: 5,62,725 रुपए और 73,529 रुपए में बेचे गए।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page