-
Advertisement
रोहित-विराट के बिना वनडे और टी20 में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया
(खेल डेस्क) नई दिल्ली। बीसीसीआई (BCCI) ने गुरुवार को टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे (India Tour Of South Africa) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जैसी की संभावना जताई जा रही थी, रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma And Virat Kohli Will Take Rest) वनडे और टी20 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। दोनों सिर्फ टेस्ट सीरीज में ही टीम का हिस्सा होंगे। वनडे में केएल राहुल टीम को लीड करेंगे, जबकि टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहेगी। टेस्ट में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते दिखेंगे।
रोहित, विराट ने मांगा रेस्ट
रोहित शर्मा की टी20 में बतौर कप्तान की वापसी के लिए कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन बीसीसीआई ने बताया है कि रोहित और विराट दोनों ने वनडे और टी20 सीरीज से रेस्ट (Rest) की मांग की। इसके अलावा मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) फिटनेस समस्याओं के चलते इन दोनों सीरीज से बाहर रहेंगे। हालांकि, तीनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट में वापसी करेंगे। इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है, जबकि वनडे में उनके स्थान पर साईं सुदर्शन नजर आ रहे हैं। संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और रजत पाटीदार को वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़े: आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दीपक चाहर को मिलेगी नई गेंद की कमान
टी20 सीरीज की टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (वीसी), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
वनडे सीरीज की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।