-
Advertisement
कोरोना से जंग में बीसीसीआई आया आगे, 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने का ऐलान
देश में कोरोना के खिलाफ चल रही है। इस महामारी के चलते कई लोग जान गवां रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमितों ( Corona infected) की सहायता के लिए हर कोई यथासंभव मदद कर रहा है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए बीसीसीआई भी आगे आया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( BCCI) ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स देने का ऐलान किया है। बीसीसीआई की ओर से 10 लीटर के 2000 कंसंट्रेटर दिए जाएंगे। ये उपकरण अगले कुछ महीने में पूरे भारत में बांटे जाएंगे। बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उम्मीद है इससे जरूरी चिकित्सा सहायता मिलेगी और जरूरतमंद मरीजों को मदद मिलेगी। साथ ही महामारी के चलते हुई परेशानी भी कम होगी। हम जानते हैं कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से काफी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते मेडिकल सप्लाई और ऑक्सीजन की मांग में तेजी देखी गई।
यह भी पढ़ें: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुशील कुमार गिरफ्तार, सागर मर्डर केस में 18 दिन से थे फरार
BCCI to contribute 10-Litre 2000 Oxygen concentrators to boost India’s efforts in overcoming the COVID-19 pandemic.
More details here – https://t.co/XDiP374v8q #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/BhfX8fwirH
— BCCI (@BCCI) May 24, 2021
बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली ( BCCI President Sourav Ganguly) ने इस बारे में कहा कि इस समय मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाओं ने अहम रोल अदा किया है। वे आगे आकर लड़े हैं और लोगों को बचाने के लिए सब कुछ किया है। बीसीसीआई सेहत और सुरक्षा को हमेशा तवज्जो देता रहा है और इसके लिए संकल्पित भी है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स से प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी और वे जल्द ठीक होंगे। दूसरी तरफ क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या भी कोविड-19 महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं। वे भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स भेज रहे हैं। क्रुणाल ने सोमवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी साझा की। क्रिकेटर ने ट्वीट किया-ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की नयी खेप को हर किसी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के साथ कोविड केंद्रों में भेजा जा रहा है।
This new batch of Oxygen Concentrators are being dispatched to Covid centres with prayers in our hearts for everyones speedy recovery 🙏
सभी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाऔ के साथ ऑक्सजीन कंसंट्रेटर का यह नया बैच कोविड सेंटर्स में भेजा जा रहा है.🙏 pic.twitter.com/fKKZavNCgp
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) May 24, 2021