-
Advertisement
आईपीएल -2021 सस्पेंडः कोरोना के कहर के बीच बीसीसीआई ने लिया फैसला
कोरोना ( Covid-19) का साया आईपीएल ( IPL)पर भी पड़ा है। संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए। आईपीएल-2021 को सस्पेंड ( IPL-2021 Suspended )करने का फैसला लिया है। पिछले कुछ दिनों से आईपीएल में हिस्सा ले रही टीमों के खिलाड़ियों व सदस्यों के संक्रमित पाए जाने के बाद आईपीएल को सस्पेंड करने की मांग की जा रही थी। इसके बाद बीसीसीआई ( BCCI) ने ये फैसला लिया है। कोरोना के संक्रमण काल में बीसीसीई ने “बायो बबल” का हवाला दिया था , जिसके बाद 29 मैच करवाए गए।
ये भी पढ़ें: IPL पर कोरोना का साया-कोलकाता नाइटराइडर्स के दो खिलाड़ी व चेन्नई सुपर किंग्स दल के तीन सदस्य संक्रमित
पिछले दो दिनों के भीतर तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित ( Corona infected) पाए गए हैं। बीसीसीआई के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला के अनुसार आईपीएल -2021 को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि बचे हुए मैच मुबई में करवाएं जाएंगे।