-
Advertisement
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए #Team_India में किया बदलाव; कोहली को पैटरनिटी लीव
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम में बदलाव करने का निर्णय लिया है। रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20I और वनडे सीरीज़ से आराम दिया गया है जबकि उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। संजू सैमसन को भारतीय वनडे टीम में बतौर अतिरिक्त विकेटकीपर शामिल किया गया है। पहली बार भारतीय टीम में चुने गए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती चोट के करण टी20I सीरीज़ से बाहर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: #Video: गेंद को पैर व हाथ मारकर ‘फील्ड में बाधा डालने’ को लेकर आउट हुआ बल्लेबाज़
इसके अलावा बीसीसीआई ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड में 17-21 दिसंबर तक होने वाले पहले टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली भारत लौटेंगे। बीसीसीआई ने कहा 26 अक्टूबर को हुई चयन समिति की बैठक में कोहली ने हमें भारत लौटने के अपनी योजना के बारे में बताया, हमने भारतीय कप्तान को पैटरनिटी लीव (पितृत्व अवकाश) दे दी है। इस सब के बीच सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर द्वारा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा की हैमस्ट्रिंग टियर की पुष्टि करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उनके हिस्सा लेने पर सस्पेंस की स्थिति बन गई है। हालांकि, साहा की चोट कितनी गंभीर है इसकी जानकारी नहीं है। अगर उनकी चोट ग्रेड 2 टियर की हुई तो वह सीरीज़ से बाहर हो जाएंगे।
भारतीय टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी. नटराजन।
भारतीय वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मोहम्मद सिराज।