-
Advertisement
धोनी के सम्मान में बीसीसीआई का बड़ा कदम,तेंदुलकर के साथ भी ऐसा हुआ था
पंकज/नई दिल्ली। बीसीसीआई ने (Former Indian Captain) पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के सम्मान में सात नंबर जर्सी को रिटायर (Retired Number Seven Jersey) कर दिया है। बीसीसीआई ने ये कदम धोनी के महान कार्यों को देखकर उठाया गया है। इस बाबत अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। धोनी की अगुवाई में भारत ने (Three ICC Tournaments) तीन आईसीसी खिताब जीते थे। जब तक धोनी खेलते थे, तब तीन ही आईसीसी टूर्नामेंट हुआ करते थे और धोनी तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान थे।
खिलाड़ी अब धोनी की सात नंबर जर्सी नहीं चुन पाएंगे
बीसीसीआई धोनी से पहले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की 10 नंबर की जर्सी (Number 10 Jersey) को भी रिटायर कर चुकी है। बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को बता दिया है कि सात नंबर और दस नंबर की जर्सी अब उपलब्ध नहीं हैं। खिलाड़ी अब एमएस धोनी की सात नंबर जर्सी नहीं चुन पाएंगे। बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट में धोनी के योगदान को ध्यान में रखते हुए उनकी सात नंबर जर्सी को रिटायर कर दिया है। नंबर 10 पहले से ही अनुपलब्ध है।
नियमित भारतीय खिलाड़ियों के लिए 60 नंबर निर्धारित
नियमित भारतीय खिलाड़ियों (Regular Indian Players) के लिए लगभग 60 नंबर निर्धारित किए गए हैं। यहां तक कि अगर कोई खिलाड़ी एक साल के लिए टीम से बाहर हो जाता है तो उसका नंबर किसी और को नहीं दिया जाता है। नए खिलाड़ियों के पास चुनने के लिए 30 नंबर उपलब्ध रहते हैं।