-
Advertisement

BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा- इंडिया टी20 विश्व कप की प्रबल दावेदार
पावंटा साहिब। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख व पूर्व कप्तान रमीज रजा (Ramiz Raja) के बयान को अजीब बताया। अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने कहा बीसीसीआई किसी देश की क्रिकेट बोर्ड को नुकसान पहुंचाने का मंसूबा नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई का लक्ष्य विश्व में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाना है। बीसीसीआई यह कभी नहीं चाहता कि किसी देश के खेलों को नुकसान पहुंचाया जाए। बता दें कि अरुण धूमल आज सिरमौर जिले के पावंटा साहिब में देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ करने आए थे।
टीम इंडिया विश्व कप की मजबूत दावेदार
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए अरुण धूमल ने कहा कि इस बार टी-20 विश्व कप भारत में करवाना चाहते थे। जिसमें धर्मशाला में भी मैच करवाने की योजना थी। लेकिन कोविड संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते यूएई-ओमान में शिफ्ट किया गया। उन्होंने कहा कि आईपीएल में अधिकतर खिलाड़ी फॉर्म में आ चुके है। इंडिया की मजबूत टीम विश्व कप में भाग ले रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम प्रबल दावेदार
इस बार टी-20 विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है। वहीं, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने सोमवार को पांवटा साहिब में क्रिकेट स्टेडियम के लिए चिन्हित की गई भूमि स्थल का जायजा लिया। उन्होंने सिरमौर क्रिकेट संघ अध्यक्ष अतर सिंह नेगी व महासचिव राजीव बब्बी को शीघ्र सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए। जिससे शीघ्र ही क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page