-
Advertisement
मनाली में बुजुर्ग महिला पर भालू ने किया हमला, बहन के साथ जा रही थी पैदल
कुल्लू। मनाली उपमंडल के गांव नशाला में बुजुर्ग महिला पर भालू ने हमला (Bear attacked old woman )कर घायल किया। घायल महिला की पहचान 62 वर्षीय खेलु देवी गांव नशाला के रूप हुई, जिसका क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू(Regional Hospital Kullu) में ईलाज चल रहा। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 6 बजे खेलु देवी अपनी बहन रेशमा के साथ नशाला गांव से रूमसु गांव के लिए रास्ते से पैदल जा रही थे। इसी बीच नशाला गांव से कुछ दूरी पर आगे चल रही खेलु देवी पर भालू ने हमला किया, उसके बाद भालू वहां से भाग गया।
इस घटना की सूचना रेशमा देवी ने अपने परिवार के सदस्यों को दी।रास्ते से चल रहे नेपाली मूल के तीन व्यक्तियों ने घायल खेलु देवी को पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया, जिसके बाद खेलु देवी को ईलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया।घायल खेलु देवी के पोते अर्जुन सिंह ने कहा कि सुबह करीब 6 बजे उसकी दादी खेलु देवी और रेशमा देवी दोनों नशाला से पैदल रूमसु जा रही थी, इस दौरान रास्ते मे भालू ने हमला किया। उनकी दादी को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि भालू रिहायशी इलाके में स्कूली छात्रों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा सकता है, ऐसे में वन विभाग (Forest department)भालू को पकड़ कर पिंजरे में डालें ताकि उसे क्षेत्र में लोगों की जान माल के साथ कोई नुकसान ना हो सके।
यह भी पढ़े:लोनिवि के मंडी सर्कल की अभी तक बंद पड़ी हैं 11 सड़कें, 274 करोड़ का हो चुका है नुकसान
सेब व अनार से भरी गाड़ी लेकर चालक फरार
कुल्लू की भुंतर सब्जी मंडी (Bhuntar Sabji Mandi)से सेब व अनार से भरी गाड़ी लेकर चालक फरार हो गया है। पंजाब से भुंतर सब्जी मंडी में आए व्यापारी ईमरोज प्रिंस ने इस संबंध में पुलिस ( Police)के पास शिकायत दर्ज की है। मुकेरिया निवासी ईमरोज प्रिंस पुत्र धर्म चंद गांव हलेड़ ने पुलिस पास अपनी शिकायत में बताया कि वह भुंतर सब्जी मंडी में व्यापारी है और वह शॉप नंबर 20 में बैठता है। 20 सितंबर को दोपहर तीन बजे के करीब गाड़ी (टीओ623-एचआर7555 एएम) में सेब व अनार लोड कर कीरतपुर भेजा गया था।
इस गाड़ी को दीपक पुत्र बलजीत सिंह चला रहा है। 20 सितंबर के बाद 23 सितंबर तक गाड़ी कीरतपुर पहुंच जानी थी, लेकिन अभी तक सेब व अनार से भरी गाड़ी प्रिंस फूट कंपनी कीरतपुर नहीं पहुंची। इसके बाद चालक दीपक को फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा है। ईमरोज प्रिंस ने अंदेशा जताया है कि चालक दीपक ने उसके सामान को किसी और जगह बेच दिया गया है।पुलिस से ईमरोज प्रिंस ने गुहार लगाई है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस ने व्यापारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।