-
Advertisement
हिमाचलः फोन के लालच में गंवाए पांच हजार, बदले में मिले फटे हुए जूते
मंडी। जोगिंद्रनगर का एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ। उसे पांच हजार के मोबाइल फोन के बदले फटे हुए जूते मिले हैं। जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर (JoginderNagar) उपमंडल के तहत आने वाली भराडू पंचायत के गडूही गांव के जसवंत कुमार के मोबाइल (Mobile) पर फोन आता है। दूसरी तरफ से बात करने वाला शख्स बताता है कि वो एमज़ोन कंपनी (Amzone Company)से बात कर रहा है और कंपनी ने विशेष ऑफर के तहत कुछ सिलेक्टिड लोगों को 20 हजार का मोबाइल फोन 5 हजार में देने जा रही है। इसके साथ ही ब्रांडेड कंपनी के जूते भी मिलेंगे। जसवंत को यह फोन बार-बार आने लगते हैं। जसवंत सोचता है कि कहीं वो इस मौके से चूक न जाए। ऐसे में जसवंत पांच हजार देकर अपना ऑर्डर बुक (Order Book) करवा लेता है। आज जब जसवंत को यह ऑर्डर मिला तो बाहर एमज़ोन कंपनी का लिफाफा लगा हुआ था।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः चार लाख ठगने वाले शातिर को बिहार से उठा लाई शिमला पुलिस
वीडियो (Video) बनाकर पार्सल खोला गया तो उसमें से जो सामान निकला उसे देखकर जसवंत के होश फाख्ता हो गए। पार्सल के अंदर एक जोड़ी फटे हुए जूते, एक टूटी हुई बैल्ट और एक फटा हुआ पर्स भेजा गया था। धोखा मिलने के बाद होश में आए जसवंत ने अब दूसरों से ऐसे ठगबाजों से बचने की अपील की है। बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग (Online shoping) वाली कंपनियों के नाम पर बहुत से जालसाजों ने गोरखधंधा छेड़ रखा है और गांव के भोले-भाले लोग इनके झांसे में आ ही जाते हैं। लोगों से अपील रहेगी कि इस तरह के बहकावे में न आकर, प्रमाणित वेबसाइट से ही खरीददारी करें। यदि कोई खुद फोन करके आपको प्रलोभन दे रहा है तो समझ जाइए कि आप ठगबाज के संपर्क में आ गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group