- Advertisement -
नई दिल्ली। आज के दौर में पेमेंट करना हो या पैसे ट्रांसफर (Money Transfer), हम सभी ऑनलाइन ही काम निपटा लेते हैं। जितनी आसानी से ऑनलाइन (Online) काम हो रहा है, उतनी आसानी से लोग धोखाधड़ी का शिकार भी और रहे हैं। रोजाना ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के बहुत सारे के सामने आ रहे हैं। ऑनलाइन धोखाधड़ी के जरिए लोगों की मेहनत की कमाई एक झटके से खत्म हो रही है। आइए जानते है ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) में धोखाधड़ी से बचने के 10 स्मार्ट टिप्स।
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में धोखाधड़ी से बचने के लिए अपनी निजी चीजें गुप्त रखनी चाहिए। आपको अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का नंबर, पिन नंबर, सीवीवी और एक्सपायरी डेट के साथ वन टाइम पासवर्ड (OTP) किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल शॉपिंग या पेमेंट करने से बचे। इसके अलावा इन जगहों पर आपको ईमेल आईडी खोलने या नेटबैंकिंग जैसे ट्रांजेक्शन भी नहीं करना चाहिए।
अकसर देखा जाता है कि कुछ वेबसाइट लोगों को फंसाने के लिए ऑफर (Offer) का लालच देती है। ऐसे लिंक पर भूलकर भी क्लिक नहीं करना चाहिए। अगर कोई पर गलती से क्लिक कर देता है तो वह धोखाधड़ी के जाल में फंस सकता है।
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ग्राहकों को गलत कस्टमर केयर नंबर देते हैं। उन्हें ये ट्रस्ट दिलाने के लिए धोखा देते हैं कि वो अपने बैंक ध्बीमा कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि से बात कर रहे हैं। अगर आपको बैंक या बीमा कंपनी के नंबर चाहिए तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन कॉन्टैक्ट नंबर लेना चाहिए।
एक बार सभी को ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले हमेशा उसके वेरिफाइड बैज को जरूर चेक करें। पूरी संतुष्टी होने के बाद ही उस ऐप को डाउनलोड करना चाहिए। कुछ ऐप ऐसे होती है जिनको ओपन करते ही आपके फोन की सभी निजी जानकारी उनके पास चली जाती हैए जिससे लोग आसानी से ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होते है।
सभी को अपने स्मार्टफोन या कम्प्यूटर में एंटी वायरस रखना चाहिए। कई बार सस्ते एंटी वायरस सॉफ्टवेयर खरीदना बाद में काफी महंगा साबित होता है। बहुत से एंटी वायरस सॉफ्टवेयर होते हैए जिससे हैकर आसानी से अपनी निजी जानकारी चुरा सकता हैए इसलिए अच्छा एंटी वायरस ही खरीदना चाहिए।
आप किसी वेबसाइट पर पेमेंट करते है तो वेबसाइट आपको यह भरोसा देती हैं कि आपका पेमेंट बिल्कुल सुरक्षित है। ऑनलाइन सुरक्षा कंपनी मैकेफीए वेरीसाइन आदि पेमेंट गेटवे को सुरक्षित बनाती हैं। ऐसे में पेमेंट करने से पहले सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
आज भी बहुत से लोग ऐसे है जो पासवर्ड अासान रखते है। ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ऐसे लोगों जल्दी अपना शिकार बनाते हैए इसलिए हमेशा पासवर्ड मुश्किल रखना चाहिएए जिन पर आसानी से कोई पहुंच नहीं सकते।
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा अपने डेटा का बैकअप रखना चाहिए। जो लोग अपने डेटा का बैकअप नहीं रखते है उनको बाद में इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। इसलिए आंकड़ों की सुरक्षा के लिए इसका बैकअप रखना बहुत महत्वपूर्ण है।
फ्रॉड करने वाले लोगों को जॉब के नाम पर पोर्टल पर पेमेंट करने के लिए कहते है। बहुत से लोग उनके जालसाज में आकर खुद का पंजीकरण करते और अपने बैंक खाते का विवरणए डेबिट कार्डए क्रेडिट कार्ड आदि साधा कर देते है। ऐसा नहीं करना चाहिए।
- Advertisement -