-
Advertisement
दिल्ली रवाना होने से पहले डीके शिव कुमार ने कही बड़ी बात, बोले- ब्लैकमेल नहीं करूंगा
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम पद को लेकर खींचतान चल रही है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी आज सुबह दिल्ली रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी संख्या 135 है, मैं यहां किसी को विभाजित नहीं करना चाहता। अगर पार्टी चाहती है तो वे मुझे जिम्मेदारी देंगे। मैं बैकस्टैब नहीं करूंगा और मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा। हमने यह पार्टी (कांग्रेस) बनाई है, हमने यह घर बनाया है। मैं इसका हिस्सा हूं… एक मां अपने बच्चे को सब कुछ देगी।
हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपने आवास के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान शिवकुमार ने कहा -पार्टी महासचिव ने मुझे अकेले आने का निर्देश दिया है, मैं अकेले दिल्ली जा रहा हूं। मेरा स्वास्थ्य ठीक है। जाहिर है सीएम पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे शिवकुमार और सिद्धरमैया को कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया है। सिद्धारमैया सोमवार को दिल्ली पहुंच गए थे और शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली दौरे को सोमवार शाम को रद्द कर दिया था। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थी कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया गया है और शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों में से एक को राज्य की बागडोर सौंपी जा सकती है। कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में 135 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है।