-
Advertisement
एसपी का पद छोड़ने से पहले आईपीएस दिवाकर ने चिट्टा बेचने वाले कांस्टेबल को किया बर्खास्त
बिलासपुर। आईपीएस दिवाकर शर्मा ( IPS Diwakar Sharma) काफी सख्त अफसरों में गिने जाते हैं। कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने कई बड़े कदम उठाएं है। बेशक मंगलवार को उनका तबादला बिलासपुर से जिला कांगड़ा के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डरोह हो गया हो लेकिन अपने तबादले (Transfers)से पूर्व उन्होंने एक बड़ी कार्रवाई की है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बुधवार को कार्यभार छोड़ने से पहले लड़के को चिट्टा बेचने वाले पुलिस कांस्टेबल मुनीष धीमान को बर्खास्त ( Dismiss) कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल आ रही वोल्वो बस से पकड़ी हेरोइन, दो आरोपी धरे
बता दें कि बिलासपुर के नलवाड़ी मेले के दौरान बिलासपुर पुलिस में तैनात कांस्टेबल मुनीष धीमान को एक लड़के को चिट्टा( chitta) बेचते हुए पाया गया था। इसके बाद मुनीष के खिलाफ कार्रवाई कर उसे निलंबित कर विभागीय जांच बिठाई थी। यह जांच अब पूरी हो गई है। पुलिस ने नशे के सप्लायर तक पहुंचने के लिए डियारा सेक्टर में छापा मारा था और वहां से एक अन्य आरोपी आरिफ को चिट्टा, अफीम और 2.85 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया। कांस्टेबल मुनीष ने आरिफ से ही चिट्टा खरीदा था। इस मामले में विभागीय जांच होने के बाद आईपीएस दिवाकर शर्मा ने इस गंभीर आरोप के चलते मुनीष को बर्खास्त कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group