-
Advertisement
पुरानी कार खरीदने का बना रहे हैं मन, यहां जानिए फायदे और नुकसान
जैसा कि हम सब जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए कार खरीदना उनका सपना होता है, लेकिन अपने बजट के कारण वे नई कार नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में ये लोग सेकंड हैंड कार खरीद लेते हैं, जो कि उनके बजट के हिसाब से ठीक रहती है। आज हम आपको पुरानी कार (Second Hand Car) खरीदने पर होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में बताएंगे।
बता दें कि इस समय भारतीय बाजार में सस्ती से सस्ती कार भी चार या पांच लाख रुपए से कम नहीं है। ऐसे में किसी आम आदमी के लिए पुरानी कार खरीदना बेस्ट ऑप्शन है, लेकिन पुरानी कार खरीदने पर फायदे के साथ-साथ उसे कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।
कम स्पीड पर चलाने की सलाह
जब भी कोई व्यक्ति नई कार (New Car) खरीदता है को कार निर्माता कंपनी शुरुआत के कुछ दिनों में कार को कम स्पीड पर चलाने की सलाह देती है। जबकि, पुरानी कार के साथ ऐसा कोई भी परेशानी आपको नहीं झेलनी पड़ती है। दरअसल, पुरानी कार पहले से चली हुई होती है, ऐसे में आप जितनी चाहे उतनी स्पीड के साथ गाड़ी चला सकते हैं।
नहीं लेते हैं टेंशन
अक्सर नई कार खरीदने के बाद कार मालिक को इस बात की टेंशन रहती है कि कार पर कोई स्क्रैच तो नहीं आ गया। जबकि, पुरानी गाड़ी लेने पर व्यक्ति को स्क्रेच की इतनी टेंशन नहीं होती है।
टैक्स का झंझट खत्म
जहां नई कार खरीदने पर आपको आरटीओ से लेकर पर्यावरण सेस तक कई तरह के टैक्स (Tax) चुकाने पड़ते हैं। वहीं, पुरानी गाड़ी के साथ आपको ऐसे किसी टैक्स का कई झंझट नहीं होता है।
कम बजट में फायदा
पुरानी कार खरीदने पर आपको कम बजट में ज्यादा फीचर वाली गाड़ी मिल सकती है। कोई भी व्यक्ति तीन या चार लाख रुपए में मार्केट से बेहतरीन फीचर वाली पुरानी गाड़ी खरीद सकता है।
खर्च करना पड़ेगा कम पैसा
अगर कोई व्यक्ति ड्राइविंग (Driving) सीख रहा है तो उसके लिए पुरानी कार खरीदना सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा पुरानी कार खरीदने पर इंश्योरेंस के लिए कम पैसा खर्च करना पड़ता है।
मेंटेनेंस का खर्च अधिक
हालांकि, सेकेंड हैंड कार की बार-बार सर्विस करवाने की चिंता बनी रहती है। दरअसल, पुरानी कार पहले से ही काफी चल चुकी होती है, जिसके कारण उसके कई पार्ट्स पुराने हो चुके होते हैं। ऐसे में पुरानी कार के मेंटेनेंस में काफी ज्यादा खर्च आता है।
कम होती है माइलेज
अगर पुरानी कार को उसके मालिक ने अच्छे से मेंटेन नहीं किया है तो आपको माइलेज कम होने की समस्या देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़े:कार की माइलेज हो रही है कम, अपनाएं ये आसान टिप्स, मिलेगी राहत