-
Advertisement
रोजाना नीम के पानी से धोएं चेहरा, मुहांसों से मिलेगा छुटकारा
आजकल ज्यादातर लोग त्वचा से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं। हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा साफ-सुथरा रहे। अपनी स्किन (Skin) को साफ रखने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कोई असर नहीं दिखता है। ऐसे में आज हम आपको स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के उपाय बताएंगे।
यह भी पढ़ें:कैंसर से लड़ने में मदद कर सकता है नीम कंपोनेंट
बता दें कि चेहरे के लिए नीम (Neem) बहुत फायदेमंद होती है। चेहरे को साफ-सुथरा रखने के लिए हमें अपना मुंह नीम के पानी से धोना चाहिए। नीम के पानी से मुंह धोने के कई फायदे होते हैं। नीम के पानी से मुंह धोने से स्किन एलर्जी, खुजली आदि की समस्या से छुटकारा मिलता है। नीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया से लड़ने में मददगार होते हैं।
इसके अलावा नीम में मौजूद एंटी एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण हानिकारक बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं। नीम त्वचा में मौजूद एक्सट्रा आयल को कंट्रोल करती हैं और त्वचा को कोमल बनाती है। साथ ही साथ त्वचा में निखार भी आता है। नीम के पानी से चेहरा धोने से चेहरे पर मौजूद दाग, धब्बे, टैनिंग और त्वचा के कालेपन से छुटकारा मिलता है। चेहरे के मुहांसों को ठीक करने के लिए भी नीम काफी लाभकारी होती है। नीम के पानी से मुंह धोने से चेहरे के मुहांसों की सूजन कम होती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…