-
Advertisement
गजब! होम्योपैथी की शीशी में उतार दी मां दुर्गा की भव्य तस्वीर, लोग हैरत में
कोलकाता। मां दुर्गा (Ma Durga) की भव्य तस्वीर, वह भी होम्योपैथी दवा (Small Bottle Of Homeopathy Medicine) की छोटी शीशी में। पश्चिम बंगाल के नदिया में एक आर्टिस्ट की कलाकारी देखकर हर कोई हैरान है। नदिया के तुहिन मंडल ने ऐसी कलाकृतियां बनाकर एक अनूठी मिसाल कायम की है।
पिता भी ड्रॉइंग आर्टिस्ट थे
तुहिन 22 साल से इस पेशे से जुड़े हैं। परिवार चलाने में उनके सिर से कई तूफान गुजर चुके हैं। लेकिन वह पीछे नहीं हटे। पिता अब्दुल मुजीब मंडल एक ड्राइंग आर्टिस्ट (Drawing Artist) थे। वह चाहते थे कि उनका बच्चा बड़ा होकर एक मशहूर कलाकार बने। लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके बेटे को असल जिंदगी में इतनी बड़ी सफलता मिलेगी।
500 से ज्यादा कलाकृतियां उकेर दीं
कुछ महीने पहले ही तुहिन रवीन्द्रनाथ टैगोर (Ravindranath Tagore) की मूर्ति की पेंटिंग बनाकर मशहूर हुए थे। विदेश से उनके लिए सर्टिफिकेट भी मिला। कोई कभी सोच भी नहीं सकता कि होम्योपैथी की एक छोटी सी शीशी के अंदर दुर्गा की मूर्ति इस तरह बनाई जा सकती है। लेकिन अब सब संभव हो गया है। तुहिन ने कहा कि एक समय मैं समस्याओं के कारण मानसिक रूप से टूट गया था। लेकिन एक के बाद एक सफलता के बाद कई परिवार मेरे पास ड्राइंग सीखने आते हैं। जो अब संख्या में 500 से भी ज्यादा हैं।