-
Advertisement
![BJP_curtailing_fundamental_](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/01/BJP_curtailing_fundamental_.jpg)
भक्त चरण दास खोजेंगे हिमाचल में कांग्रेस के लोकसभा कैंडिडेट
पंकज/ नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को देखते हुए कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता भक्त चरण दास (Senior leader Bhakta Charan Das) को लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल के कैंडिडेट खोजने का जिम्मा दिया है। इसके लिए पार्टी ने स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committee) बनाई है, जिसका अध्यक्ष भक्त चरण दास को बनाया गया है।
इसके साथ ही नीरज डांगी व यशोमति ठाकुर को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है। भक्त चरण दास के जिम्मे, हिमाचल के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर व लद्दाख की भी जिम्मेदारी रहेगी।