-
Advertisement
अब कारों पर लगा दिखेगा यह देशी सेफ्टी रेटिंग स्टिकर, कल होगी लॉन्चिंग
नई दिल्ली। अब आपकी कार पर ग्लोबल नहीं, देश में ही होने वाली सुरक्षा जांच का स्टिकर लगा दिखेगा। केंद्र सरकार भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) को मंगलवार को लॉन्च करेगी। कारों में यात्रियों की सेफ्टी के मद्देनज़र लाया जाने वाले इस क्रैश टेस्ट प्रोग्राम के माध्यम से देश में बनी कारों को उनके क्रैश टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी। नए प्रोग्राम के तहत 3.5 टन तक वजन वाले वाहनों का क्रैश टेस्ट (Crash Test) किया जाएगा।
Bharat NCAP क्रैश टेस्ट असेसमेंट प्रोग्राम के तहत, वाहन निर्माता स्वेच्छा से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (AIS) 197 के अनुसार अपने वाहनों की टेस्टिंग के लिए पेशकश कर सकते हैं। इस टेस्टिंग में वाहन के प्रदर्शन के आधार पर, वयस्क यात्रियों (AOP) और बच्चों यानी कि चाइल्ड ऑक्युपेंट्स (COP) के लिए स्टार रेटिंग दी जाएगी। अब तक भारत में जो वाहन बेचे जाते रहे हैं, उनको ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के आधार पर सेफ्टी रेटिंग दी जाती रही है। इसके अलावा एजेंसी को शोरूम से वाहन लेने की भी आजादी होगी।
यह भी पढ़े:2 साल से जीमेल नहीं खोला तो बंद हो जाएगा Google Account! तुरंत करें यह काम
0 से 5 स्टार तक की रेटिंग
भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) एक क्रैश टेस्ट मूल्यांकन प्रोग्राम है, जो कि वाहनों की क्रैश टेस्टिंग के बाद उनके परफॉर्मेंस के आधार पर 0 से 5 स्टार रेटिंग देगा। जैसा कि आप अब तक ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में देखते आए हैं। रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने देश में कारों का क्रेश टेस्ट करने और उन्हें सेफ्टी रेटिंग देने के लिए पैरामीटर तय कर लिए हैं। जब ये प्रोग्राम लागू हो जाएगा, वाहन निर्माता अपने वाहनों को परीक्षण के आधार पर सेफ्टी रेटिंग देगे, जिससे कार खरीदारों को वाहन चुनने में आसानी होगी। सरकार ने भारत एनसीएपी के परीक्षण प्रोटोकॉल को वैश्विक क्रैश-टेस्ट प्रोटोकॉल के साथ जोड़ दिया है, और नए मानकों में उनकी वेबसाइट पर 1 से 5 स्टार तक की स्टार रेटिंग की सुविधा दी जाएगी।
कौन करेगा टेस्टिंग
ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI), भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम के लिए परीक्षण (Crash Test) एजेंसी का काम कर रही है। ARAI ने भी सभी पैरामीटर्स के अनुसार वाहनों के क्रैश टेस्ट के लिए कमर कस रखा है। पुणे और चाकन में पूरी तरह से अत्याधुनिक तकनीक से लैस लैब्स हैं, जिन्होंने 800 से अधिक प्री-एनसीएपी क्रैश परीक्षण किए हैं। ये एजेंसी अंतरराष्ट्रीय स्तर के परीक्षणों को करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। BNCAP की एक ख़ास बात ये भी है कि, इसमें अन्य क्रैश-टेस्ट एजेंसियों की तरह एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए अलग-अलग रेटिंग नहीं मिलेगी, संभव है कि इन दोनों मामलों में एक ही यूनिफाइड रेटिंग दी जाए।
भारत NCAP के पैरामीटर्स
- कार के पैदल यात्री-अनुकूल डिजाइन का आकलन
- कार के स्ट्रक्चर की सेफ्टीकार में दिए जाने वाले सेफ्टी टेक्नोलॉजी
- वाहन में वयस्क और बच्चे की सेफ्टी
- वाहनों को 0 से 5 के बीच रेटिंग दी जाएगी