-
Advertisement
Agricultural Bill-निजीकरण के खिलाफ भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने खोला मोर्चा
ऊना। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने कृषि बिल( Agricultural bill) सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष जरनैल सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं एमसी पार्क ( MC Park)से लेकर मिनी सचिवालय तक रोष रैली निकाली। इसके उपरांत भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी ने सरकारी क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक, अन्य निजी क्षेत्र में एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण, युवाओं को रोजगार एवं कृषि विधेयकों को रद्द करने की मांग उठाई।
यह भी पढ़ें: परवाणू में Himachal Congress प्रभारी शुक्ला बोले- चुनावी रणनीति बना दिलाएंगे जीत, शिमला के लिए हुए रवाना
आजाद समाज पार्टी के नेता बलवंत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी क्षेत्रों को निजी हाथों में सौंप रही है और वहीं किसानों के खिलाफ बिल पारित कर रही है, जिससे आम जन में भारी रोष है। बलबंत ने कहा कि अगर सरकार का यही रवैया रहा तो आजाद समाज पार्टी और भीम पार्टी हर स्तर पर इसके विरुद्ध आवाज बुलंद करेगी। वहीं आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति से सरकार के इन कामों में हस्तक्षेप की भी मांग उठाई है।
यह भी पढ़ें: IIT Mandi के पूर्व निदेशक को दी गई उपाधि पर उठे सवाल, पढ़ें क्या है सारा माजरा
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष जरनैल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को छोड़कर जातिवादी एवं पूंजीवादी व्यवस्था को देश पर थोप रही है, जिससे देश के कमजोर, शोषित वंचित वर्ग के लोग लगभग बर्बादी के कगार पर खड़े हो चुके हैं। बीजेपी सरकार उद्योगपतियों के हवाले रेलवे, बैंक, एलआईसी, ओएनजीसी एवं अन्य सभी संस्थानों का निजीकरण करके पूजीपतियों के आगे नतमस्तक होने में व्यस्त हैं।