-
Advertisement
शिमला के मिडल बाजार में बड़ा धमाका, कारोबारी की मौत, 10 घायल
शिमला। राजधानी शिमला के मिडल बाजार के मशहूर हिमाचल रसोई में जोरदार धमाका हुआ। इस दिल दहला देने वाले हादसे में कारोबारी अवनीश सूद की मौत हुई है और 10 लोग घायल है , जिनमें से पांच गंभीर बताए जा रहे हैं। अवनीश मंदिर में माथा टेकने आए थे और धमाके की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि एसी का कंप्रेशर फटने की वजह से यह जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके का असर इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों के शीशे भी टूट गए। धमाके की आवाज सुनते ही वहां पर आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोग दुकानें और घर छोड़कर इधर-उधर भागते नजर आए वहीं रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं जबकि आसपास भी के लोग इस धमाके की चपेट में आ गए। यह हादसा शिमला के मशहूर माल रोड पर हुआ है जहां पर पूरा दिन आवाजाही रहती है और यहां पर काफी शोरूम भी है और इन शोरूम को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने सभी दुकानें बंद कर दी और माल रोड को सील कर दिया है।
पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है
शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा ने बताया कि घटना में कुल 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें एक की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। स्कैंडल पॉइंट से लेकर गेयटी थिएटर आने वाले रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां लोगों की आवाजाही रोक दी गई है ताकि कोई हादसा ना हो।
हर एंगल से पुलिस जांच की जाएगी
एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि माल रोड के पास मिडिल बाजार में एक रेस्टोरेंट में यह धमाका हुआ है जिसमें 10 लोग घायल हुए हैं और घायलों को तुरंत वहां से निकालकर आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया है यह धमाका कैसे हुआ है इसको लेकर पुलिस हर एंगल से जांच की जाएगी।
धमाका कैसे हुआ इसकी जांच होनी चाहिए
धमाका इतनी जोरदार का था कि आधा किलोमीटर के एरिया में इसकी आवाज सुनाई दी और लोग दुकाने और घरों को छोड़कर बाहर भागे। यह धमाका कैसे हुआ इसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है। दुकानदार करन नंदा का कहना है कि जब यह धमाका हुआ तो वह अपनी दुकान के अंदर थे और धमाका इतनी जोरदार था की माल रोड पर करीब 20 दुकानों के शीशे और खिड़कियां तक टूट गई। उन्होंने कहा कि यह धमाका कैसे हुआ इसकी जांच होनी चाहिए।