-
Advertisement
धर्मशाला में खालिस्तानी नारे लिखने वालों को लेकर बड़ी खबर, गुड़गांव पुलिस ने पकड़े संदिग्ध
धर्मशाला में खालिस्तानी नारे (Khalistani Slogans) लिखने वालों पर कांगड़ा पुलिस (Kangra Police) को सफलता हाथ लगी है। कांगड़ा SP शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि गुड़गांव पुलिस (Gurgaon Police ) द्वारा कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है जिनकी सूचना अभी कांगड़ा पुलिस को मिली है। चुकीं कांगड़ा में भी खालिस्तानी स्लोगन इत्यादि लिखने की गतिविधियां सामने आई थी जिसको लेकर यहां से पुलिस टीम गुड़गांव भेजी जाएगी। जिसमें कांगड़ा पुलिस पहले इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी और अब इस मामले के तार किस प्रकार से इन संदिग्ध व्यक्तियों (Suspicious Persons) के साथ जुडे हैं उनपर यह टीम जांच करेगी।
ये था पूरा मामला…..
आपको बता दें कि पिछले महीने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने एक वीडियो बनाकर वायरल किया था। जिसमें खालिस्तानी समर्थक पन्नू धर्मशाला की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के छापे लगने की बात कहता सुनाई दे रहा था। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दो संदिग्ध नजर आए। बाद में धर्मशाला में जल शक्ति विभाग की दीवार पर खालिस्तान लिखे नारों को मिटा दिया गया था। इस मामले में कांगड़ा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।