-
Advertisement
Breaking: अगस्त के पहले ही दिन महंगाई से मिली राहत, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी गिरावट
महंगाई (Inflation) की मार से जूझ रहे आम लोगों को अगस्त माह के पहले ही दिन बड़ी खुशखबरी मिली है। तेल कंपनियों (Oil companies) ने आज से एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinders) की कीमतों में भारी कटौती की है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinders) के दाम में आज यानी मंगलवार को 99.75 रुपए की कटौती की गई है। दिल्ली में इसमें 99.75 रुपए की कटौती हुई है, वहीं अन्य महानगरों में 93 रुपए के आसपास की कटौती की गई है।
याद रहे कि (No change in price of Domestic Gas) घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।जहां बीते कुछ महीनों से कमर्शियल एपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती और बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार पहली मार्च 2023 को 50 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी।