-
Advertisement
काबुल में स्कूल पर बड़ा आतंकी हमला-24 स्टूडेंट्स की हत्या
अफगानिस्तान (Afghanistan)में एक स्कूल पर (Terrorist Attack) आतंकी हमले में 24 के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में ज्यादातर स्कूली छात्र (Student) बताए गए हैं। हमला पश्चिमी काबुल के दश्ते बरची में स्थित एक शैक्षिक संस्थान पर हुआ है। कहा जा रहा है कि हमले को इस्लामिक स्टेट,खुरासान प्रांत ने अंजाम दिया है। इसमें ज्यादातर हजारा और शिया समुदाय (Shia community)के लोगों को निशाना बनाया गया। इससे पहले भी अप्रैल में काबुल के दो शैक्षिक संस्थानों में विस्फोट हुए थे जिसमें छह लोगों की मौत और कई घायल हो गए थे। ये दोनों स्कूल भी काबुल के दश्ते बरची इलाके में स्थित थे।
यह भी पढ़ें- आरबीआई ने फिर बढ़ाया रेपो रेट, मगंही हो सकती है आपकी ईएमआई
अफगान स्थित पत्रकार बिलाल सरवरी ने अपने ट्वीट में इस हमले की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि काज उच्च शिक्षा केंद्र (Kaj Higher Education Center)पुलिस स्टेशन 13 से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। जबकि वतन हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने अस्पताल के अंदर कई शवों (Dead Body) के पडे होने की पुष्टि की है। सरवरी ने कहा कि इलाके में समुदाय के एक नेता ने मुझे बताया कि मैंने अब तक 24 शवों की गिनती की है। उनमें से ज्यादातर मृतक छात्र थे।