-
Advertisement
पेंशन से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने-सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्शा रहा
पेंशन से जुड़ी कोई भी खबर गुदगुदाने लगती है। आज भी हम आपके लिए ऐसी ही एक रिपोर्ट लेकर आए हैं,जिससे आपकी दिल खुश हो जाएगा। आज हम बात करेंगे अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana ) की। अगर आप भी अटल पेंशन योजना में निवेश करते हैं तो निश्चित तौर पर ये खबर आपको खुश कर देगी। सरकार की इस योजना से वर्ष 2022.23 में 1.19 करोड़ से अधिक नए अंशधारक जुड़े हैं, जो सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
मोदी सरकार ने पिछले साल बड़ा बदलाव किया
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बताया कि 2021.22 में योजना से जुड़ने वाले नए अंशधारकों की संख्या 99 लाख थी। इस बार अटल पेंशन योजना से जुड़ने वाले अंशधारकों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। 31 मार्च, 2023 तक केंद्र सरकार की इस योजना से जुड़े अंशधारकों की संख्या 5.20 करोड़ हो गई है। अटल पेंशन योजना के तहत (Shareholders) अंशधारक को 60 वर्ष की उम्र होने से पूरी जिंदगी भर 1,000 से 5,000 रुपए तक की न्यूनतम गारंटी वाली पेंशन मिलती है। पेंशन राशि अकाउंट होल्डर की तरफ से सालाना किए जाने वाले निवेश पर निर्भर करती है। इससे पहले मोदी सरकार (Modi Government) की तरफ से इस योजना में पिछले साल बड़ा बदलाव किया गया था।
आईटीआर फाइल करने वाले नहीं खुलवा सकते खाता
आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है और किसी बैंक या डाकघर में आपका बचत खाता है तो आप अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें अटल पेंशन योजना में निवेश करने पर तय उम्र सीमा के बाद हर महीने 5 हजार रुपए तक की पेंशन मिलने का प्रावधान है। नए बदलाव के तहत इस योजना में आईटीआर फाइल करने वाले लोग (People Filing ITR) खाता नहीं खुलवा सकते हैं, इस योजना को विशेषकर असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों (Unorganized Sector Employees) के लिए शुरू किया गया था।