-
Advertisement
Bihar: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सली; AK-56 समेत कई हाईटेक हथियार जब्त
चंपारण। बिहार (Bihar) के पश्चिम चंपारण के बगहा क्षेत्र में मुठभेड़ (Encounter) के दौरान शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों (Naxalites) को मार गिराया। हालांकि, एक इंस्पेक्टर रितुराज समेत दो लोग जख्मी भी हो गए। दोनों खतरे से बाहर हैं। यह संयुक्त ऑपरेशन बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा चलाया गया था। नक्सलियों के पास से 1 एके-सीरीज़ की राइफल, 3 सेल्फ-लोडिंग राइफल्स (एसएलआर) और 303 बोल्ट ऐक्शन राइफल समेत कई हाइटेक हथियार बरामद किए गए हैं। बतौर रिपोर्ट्स, यह मुठभेड़ पश्चिम चंपारण के बगहा के वाल्मीकि जंगल के लौकरिया थाना क्षेत्र के दोन इलाके में हुई। फिलहाल ‘सैट’ बगहा की जंगल में सर्च अभियान चला रही है। वहीं, नक्सलियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: विकास दुबे Encounter विपक्ष कस रहा तंज़: राहुल बोले- कई जवाबों से अच्छी खामोशी ‘उसकी’
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगलों में नक्सली छुपे हुए हैं। इसी आधार पर बगहा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अभियान) धर्मेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 21वीं बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम तीन दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रही थी। सूत्रों के अनुसार इस अभियान के दौरान शुक्रवार तड़के लौकरिया थाना क्षेत्र के चरपनिया के निकट घने जंगलों में छुपे नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं जिसमें चार नक्सली ढेर हो गए। मौके से पुलिस ने तीन एसएलआर समेत चार हथियार बरामद किए हैं। कुछ नक्सली घने जंगल में फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान अभी जारी है। बतौर रिपोर्ट्स, ‘मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं। नेपाल सीमा से सटे पूरे जंगल में व्यापक पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नक्सलियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जा रहा है।’