-
Advertisement
हिमाचल: हिट एंड रन मामले में बाइक चालक की मौत, लापता युवक का नहर में मिला शव
नाहन ऊना। हिमाचल के सिरमौर जिला में जहां एक हिट एंड रन का मामला (Hit and Run Case) सामने आया है। वहीं ऊना जिला के हरोली में करीब डेढ़ माह से लापता युवक का शव नंगल नहर से मिला है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला सिरमौर जिला के पांवटा साहिब से सामने आया है। यहां नाहन-पांवटा साहिब एनएच-07 पर हुए हादसे में बाइक चालक (Bike Rider) की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त 36 साल के कुलानंद निवासी नलका संभालका के तौर पर की गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दर्दनाक हादसा, पुल से टकराई बाइक, धड़ से अलग हो गया व्यक्ति का सिर
मृतक व्यक्ति का नाहन अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही पुलिस हादसे (Accident) की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि हादसा बोहलियों के समीप पेश आया। पांवटा साहिब (Paonta Sahib) की ओर से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी घटनास्थल पर कुछ देर बाद मौत हो गई। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तफ्तीश तेज की। हादसे की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी ने की है। उन्होंने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए नाहन अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:Pandoh Bus Accident: 13 वर्षीय घायल पुष्पेंद्र ने IGMC में तोड़ा दम, 37 का चल रहा इलाज
20 फरवरी को गुरूद्धारे में माथा टेकने गया युवक नहीं लौटा था घर
इसी तरह से ऊना (Una) में नंगल नहर में एक लापता युवक (Missing Youth) का शव मिला है। हरोली के ईसपुर का 20 वर्षीय युवक डेढ़ माह से लापता था। मृतक युवक की पहचान तजिंद्र पाल निवासी इसपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहींए मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं ये भी पता किया जा रहा है तजिंद्र इतने दिन से कहां था। बता दें कि 20 फरवरी को ईसपुर का तजिंद्र पाल सिंह ऊना स्थित दुखभंजन साहिब गुरूद्धारे में माथा टेकने गया था। जिसके बाद से घर नहीं लौटा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: चंबा में अनियंत्रित स्कूटी साल खड्ड में गिरी, एक महिला की मौत; दूसरी लापता
तजिंद्र पाल की माता सुनीता ने ऊना पुलिस चौकी में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) लिखवाई और आस-पास खुद भी बेटे की तलाश शुरू कर दी। गुरुवार को तजिंदर पाल के घरवालों को पुलिस ने सूचना दी कि उन्हें एक युवक की नंगल नहर से लाश मिली है। जब उसके घरवाले वहां गएए तो उन्होंने अपने बेटे की पहचान कर ली। हालांकि तजिंदर पाल की मौत के कारणों का अभी कुछ पता नही चल पाया है। हरोली थाना प्रभारी सन्नी गुलेरिया ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मौत के कारणों का पता किया जा रहा है।