-
Advertisement
हिमाचल में 50 हजार को मिलेगा रोजगार, आज 25 कंपनियों से साइन होगा एमओयू
शिमला। हिमाचल में बेरोजगार कम होने वाली है। प्रदेश में नौकरियों (Jobs) की बहार आने वाली है। हिमाचल (Himachal) में करीब 25 निजी कंपनियां 3425 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इनके उद्योगों में करीब 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इनमें अधिकतर कंपनियां सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) में स्थापित की जाएंगी। कंपनियां इसके लिए यहां भूमि की तलाश कर रही हैं। यह जानकारी उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति (Rakesh Prajapati) ने दी।
यह भी पढ़ें:कैबिनेट ब्रेकिंग: जयराम सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, जाने कहां कहां होगी भर्ती
उन्होंने बताया कि हिमाचल के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Industries Minister Bikram Thakur) आज रविवार को इन कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) (MOU) हस्ताक्षर करेंगे। यह समझौता ज्ञापन उद्योग विभाग हिमाचल प्रदेश के चंडीगढ़ में होने वाले राइजिंग हिमाचल इन्वेस्टर्स मीट (Rising Himachal Investors Meet) में साइन किया जाएगा। राकेश प्रजापति ने बताया कि हिमाचल के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से निवेशकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 25 कंपनियों (Companies) के साथ एमओयू साइन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में नौकरी का सुनहरा मौका: 150 पदों को भरने के लिए 7 सितंबर को होंगे साक्षात्कार
बता दें कि हिमाचल में छह एथनाल प्लांट स्थापित होंगे। इसके लिए चंडीगढ़ डिस्टीलरस, आरएसए प्राइवेट लिमिटेड, ऊर्जाशील प्राइवेट लिमिटेड, एमजी पैट्रोकेम, जेबीआर टेक्नोलोजी व गर्ग पैट्रोकेम कंपनियां कुल 960 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इनके अलावा चैमरोज लाइफ साइंस एथनाल व फार्मा प्लांट स्थापित करेगी। कंपनी 120 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एसपी स्प्रिंग्स कंपनी 125 करोड़ का निवेश कर आटो इक्विपमेंट प्लांट लगाएगी। विशाल पेपर मिल 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जबकि मेटाफिजिकल हेल्थकेयर की ओर से प्रदेश में अस्पताल खोला जाएगा। इसके लिए कंपनी 195 करोड़ का निवेश करेगी। बैटर टुमारो इंफ्रास्ट्रक्चर 230 करोड़ रुपये से बीबीएन में एकीकृत औद्योगिक पार्क स्थापित करने जा रही है।
हिमाचल में यह कंपनियां करेंगी निवेश
विंडसोर इंडस्ट्री सल्यूशन पेपर प्लांट स्थापित करेगी, जिसमें करीब 50 करोड़ रुपये का निवेश होगा। हाइटेक इलेक्ट्रानिक इंडस्ट्री भी 20 करोड़ की लागत से प्लांट स्थापित करेगी। रिगल किचन फूड 20 करोड़ व अभिमन्यू ग्रुप 65 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। नचिकेता पेपर व हिमालयन ग्रुप 100-100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। हिमालयन ग्रुप कालाअंब की ओर से कालेज स्थापित किया जा रहा है। ईर फार्मा कंपनी 20 करोड़ का निवेश करेगी। माधव एग्रो की ओर से बीबीएन में 600 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।
माधव एग्रो कंपनी बीबीएन में टाउनशिप, एकीकृत स्टील प्लांट व स्मार्ट मीटर उत्पादन प्लांट स्थापित किया जाएगा। टायनोर आर्थोटिक्स 100 करोड़ व ईनोवा केपटेब 250 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इसी प्रकार पिटारा टीवी की ओर से प्रदेश में फिल्म सिटी स्थापित करेगी। इस प्रोजेक्ट पर 100 करोड़ का निवेश होगा। यह हिमाचल प्रदेश की पहली फिल्म सिटी होगी। जोशी आटो कंपनी 30 करोड़, अमरटैक्स 50 करोड़ व राज मोटर कंपनी 25 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इन उद्योगों में कम पढ़े-लिखे युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। इन उद्योगों में आइटीआइ प्रशिक्षित युवाओं की काफी मांग रहेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group