-
Advertisement
हिमाचलः हरियाणा रोडवेज की बस में सवार व्यक्ति से पुलिस ने पकड़ा चिट्टा
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन नशे का सामान पकड़ा जा रहा है। पुलिस( Police) नशे को इन सौदागरों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। चंडीगढ़-मनाली एनएच( Chandigarh-Manali NH) पर बिलासपुर की पुलिस टीम ने हरियाणा रोडवेज की बस( Haryana Roadways bus) में सवार एक व्यक्ति से चिट्टा( chitta) पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: आज 34 लोग संक्रमित, दो की गई जान; विदेश से लौटे व्यक्ति ने बढ़ाई मुश्किलें
पुलिस को जानकारी मिली थी कि बस में सवार व्यक्ति के पास नशे का सामान है। सूचना के आधार पर पुलिस की एसआईयूटीम ने चंडीगढ़-मनाली एनएच पर छड़ोल व जामली के बीच हरियाणा रोडवेड की बस ( एचआर 68 बी-1813 ) को जांच के लिए रोका। जब बस के अंदर बैठे लोगों की तलाशी लगी गई तो एक व्यक्ति के पास से 50.6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान दिलीप कुमार पुत्र परस राम निवासी ढालपुर कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। और आगे कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।